एक्सप्लोरर
बॉलीवुड को कॉपी करने से South भी नहीं रहा पीछे, इन 7 सुपरहिट हिंदी फिल्मों के बन चुके हैं रीमेक
पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड पर लगातार ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो सिर्फ साउथ की फिल्मों की कॉपी बनाते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साउथ इंडस्ट्री भी कॉपी-पेस्ट करने में माहिर है.
![पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड पर लगातार ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो सिर्फ साउथ की फिल्मों की कॉपी बनाते हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साउथ इंडस्ट्री भी कॉपी-पेस्ट करने में माहिर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/bf0f12e908709a45ed74d6947397eb5b1706781715757851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ में इन 7 सुपरहिट हिंदी फिल्मों के बन चुके हैं रीमेक
1/8
![3 इडियट्स- आमिर खान की आईकॉनिक फिल्म '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं साल 2012 में इसका तमिल रीमेक ‘ननबान’ आया, जिसमें विजय, जीवा, इलियाना डिक्रूज और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/949bdb7a63e5adcb9220c81c28eb99169ee5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
3 इडियट्स- आमिर खान की आईकॉनिक फिल्म '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं साल 2012 में इसका तमिल रीमेक ‘ननबान’ आया, जिसमें विजय, जीवा, इलियाना डिक्रूज और सत्यराज जैसे कलाकार नजर आए थे.
2/8
![मुन्नाभाई एमबीबीएस- मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को भला कौन भूल सकता है... साल 2003 में आई संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/3ce6094277f363e1493b340f02d98bb724637.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुन्नाभाई एमबीबीएस- मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को भला कौन भूल सकता है... साल 2003 में आई संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे.
3/8
![वहीं फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए साउथ के कई भाषाओं में इसका रीमेक बनाया गया. इसके तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी ने काम किया था, जिसका नाम ‘शंकर दादा एमबीबीएस’था. इसके अलावा ये फिल्म तमिल और कन्नड़ में भी बनाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/322c77594d909a5d59a35c81ad9bc7f74f3e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए साउथ के कई भाषाओं में इसका रीमेक बनाया गया. इसके तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी ने काम किया था, जिसका नाम ‘शंकर दादा एमबीबीएस’था. इसके अलावा ये फिल्म तमिल और कन्नड़ में भी बनाई गई है.
4/8
![पिंक- अमिताभ बच्चन और तापसू पन्नू की कोर्ट ड्रामा 'पिंक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कॉपी तेलुगू भाषा में बन चुकी है, जिसका नाम ‘वकील साब’है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/a0c89f4708d61d145ec12268d094058b970a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिंक- अमिताभ बच्चन और तापसू पन्नू की कोर्ट ड्रामा 'पिंक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कॉपी तेलुगू भाषा में बन चुकी है, जिसका नाम ‘वकील साब’है.
5/8
![डेल्ही बेली- साल 2011 में आई डार्क कॉमेडी फिल्म 'डेल्ही बेली' लोगों को खूब पसंद आई. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान खान लीड रोल में थे. वहीं तमिल में इस सुपहिट फिल्म का रीमेक बनाया गया, जिसका टाइटल 'सेत्ताई' था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/9755cbd1d3c2607796efc5c65ff8c068943d2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डेल्ही बेली- साल 2011 में आई डार्क कॉमेडी फिल्म 'डेल्ही बेली' लोगों को खूब पसंद आई. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान खान लीड रोल में थे. वहीं तमिल में इस सुपहिट फिल्म का रीमेक बनाया गया, जिसका टाइटल 'सेत्ताई' था.
6/8
![दबंग- सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दबंग' को भी साउथ इंडस्ट्री ने कॉपी किया है. 'गब्बर सिंह' के नाम से इस फिल्म का तेलुगू रीमेक बनाया गया, जिसमें साउथ सुपरस्टार पवण कल्याण लीड रोल में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/cf18a4b0b1013cac4fd2444d19d995607c70d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दबंग- सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दबंग' को भी साउथ इंडस्ट्री ने कॉपी किया है. 'गब्बर सिंह' के नाम से इस फिल्म का तेलुगू रीमेक बनाया गया, जिसमें साउथ सुपरस्टार पवण कल्याण लीड रोल में थे.
7/8
![इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' का भी साउथ रीमेक बना है. शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म को तमिल में बनाया गया, जिसका ननाम ‘कंदन काढलाई’ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/23b7037a29f6931028f37ff2c3fc5071d9009.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' का भी साउथ रीमेक बना है. शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म को तमिल में बनाया गया, जिसका ननाम ‘कंदन काढलाई’ है.
8/8
![विद्या बालन की थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. साउथ में इस फिल्म का दो बार रीमेक बन चुका है. तमिल में ‘नी एंगे एन अन्बे’के नाम से और फिर तेलुगू भाषा में 'अनामिका' के नाम से इसकी कहानी दिखाई गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/3e1bc11821cadfb784b97ac1d568ec5ad6211.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन की थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. साउथ में इस फिल्म का दो बार रीमेक बन चुका है. तमिल में ‘नी एंगे एन अन्बे’के नाम से और फिर तेलुगू भाषा में 'अनामिका' के नाम से इसकी कहानी दिखाई गई.
Published at : 01 Feb 2024 03:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)