एक्सप्लोरर
50 Years Of Zanjeer: पत्नी के गहने गिरवी रख प्रकाश मेहरा ने बनाई थी ‘जंजीर’, फ्लॉप एक्टर अमिताभ को कास्ट करने पर सुनने पड़े थे ताने
Zanjeer फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को सफलता की वो उड़ान दी थी, जिसकी वजह से आज भी इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है. लेकिन आज हम आपको फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं.
![Zanjeer फिल्म ने अमिताभ बच्चन के करियर को सफलता की वो उड़ान दी थी, जिसकी वजह से आज भी इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है. लेकिन आज हम आपको फिल्म से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/2dd0d2a05cd25f111d8456fa140e31ca1683718501379276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों अमिताभ बच्चन की वजह से प्रकाश मेहरा को सुनने पड़े थे ताने
1/6
![अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में काफी संघर्षों का सामना कर सदी के महानायक का खिताब हासिल किया है. एक्टर की लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने एकसाथ 12 फ्लॉप फिल्में दी थी. जिसकी वजह से कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. लेकिन जब उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ में कास्ट किया गया तो इस फिल्म ने एक्टर की लाइफ ऐसी बदल दी कि बॉलीवुड का हर बड़ा डायरेक्टर अमिताभ के साथ काम करने के लिए तैयार था. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए कास्ट किया तो उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/55e8b9cf6cfede580dab92943dfd7b4a0f0bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर में काफी संघर्षों का सामना कर सदी के महानायक का खिताब हासिल किया है. एक्टर की लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने एकसाथ 12 फ्लॉप फिल्में दी थी. जिसकी वजह से कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. लेकिन जब उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ में कास्ट किया गया तो इस फिल्म ने एक्टर की लाइफ ऐसी बदल दी कि बॉलीवुड का हर बड़ा डायरेक्टर अमिताभ के साथ काम करने के लिए तैयार था. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन को इस फिल्म के लिए कास्ट किया तो उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे.
2/6
![फिर प्रकाश मेहरा ये फिल्म दिग्गज एक्टर राजकुमार के पास लेकर गए लेकिन उनके साथ भी फिल्म को लेकर बात नहीं बन पाई. ऐसे ही देव आनंद को भी फिल्म का ऑफर दिया गया था लेकिन वो भी ये फिल्म नहीं कर पाए. फिर प्राण साहब ने प्रकाश मेहरा को फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ देखने की सलाह दी और कहा कि आपको ये फिल्म देखने के बाद शायज ‘जंजीर’ का हीरो मिल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/1d4614d3c7805f8f209e40118a38b028e3c93.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर प्रकाश मेहरा ये फिल्म दिग्गज एक्टर राजकुमार के पास लेकर गए लेकिन उनके साथ भी फिल्म को लेकर बात नहीं बन पाई. ऐसे ही देव आनंद को भी फिल्म का ऑफर दिया गया था लेकिन वो भी ये फिल्म नहीं कर पाए. फिर प्राण साहब ने प्रकाश मेहरा को फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ देखने की सलाह दी और कहा कि आपको ये फिल्म देखने के बाद शायज ‘जंजीर’ का हीरो मिल जाएगा.
3/6
![प्राण साहब की सलाह मानते हुए पापा ने ये फिल्म उन्हीं के साथ देखी और एक अमिताभ बच्चन का एक सीन देखकर वो इतना खुश हो गए कि उसी वक्त उन्होंने अमित जी को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/1567e6b02ee16725f9ec70ff152eac9cef13a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्राण साहब की सलाह मानते हुए पापा ने ये फिल्म उन्हीं के साथ देखी और एक अमिताभ बच्चन का एक सीन देखकर वो इतना खुश हो गए कि उसी वक्त उन्होंने अमित जी को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया.
4/6
![लेकिन जब ये खबर इंडस्ट्री में फैली कि प्रकाश मेहरा ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन को लेने वाले हैं तो उन्हें काफी परेशानिया हुई. कई लोगों ने उन्हें ताने सुनाए और ये भी कहा था कि उनका ये फैसला बहुत ही गलत है. क्योंकि उस वक्त अमिताभ एक प्लॉप हीरो थे और लोगों का मानना था कि ये फिल्म भी उनकी वजह से बुरी तरह पीटेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/f73bbc06102ec4b50c4ab5e24d69eb9581205.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन जब ये खबर इंडस्ट्री में फैली कि प्रकाश मेहरा ‘जंजीर’ में अमिताभ बच्चन को लेने वाले हैं तो उन्हें काफी परेशानिया हुई. कई लोगों ने उन्हें ताने सुनाए और ये भी कहा था कि उनका ये फैसला बहुत ही गलत है. क्योंकि उस वक्त अमिताभ एक प्लॉप हीरो थे और लोगों का मानना था कि ये फिल्म भी उनकी वजह से बुरी तरह पीटेगी.
5/6
![पुनीत ये भी खुलासा किया कि, प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. साथ ही उन्होंने मेरी मां के गहने भी गिरवी रख दिए थे. लेकिन जैसे ही फिल्म पर्दे पर आया इसने इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया और उनका दांव सही साबित हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/50ee2660686769d4b5081f28066fb90233c52.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुनीत ये भी खुलासा किया कि, प्रकाश मेहरा ने इस फिल्म के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया था. साथ ही उन्होंने मेरी मां के गहने भी गिरवी रख दिए थे. लेकिन जैसे ही फिल्म पर्दे पर आया इसने इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया और उनका दांव सही साबित हुआ.
6/6
![बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’ में अपनी एक्टिंग का ऐसा हुनर दिखाया कि हर कोई बिग बी का दीवाना हो गया और बॉलीवुड में उनका करियर सफलता की सीढ़िया चढने लगा. फिल्म में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया भादुड़ी, प्राण और अजित भी अहम भूमिका में थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/f950b9cebd25bef0afad46c40fb63ea83182d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ‘जंजीर’ में अपनी एक्टिंग का ऐसा हुनर दिखाया कि हर कोई बिग बी का दीवाना हो गया और बॉलीवुड में उनका करियर सफलता की सीढ़िया चढने लगा. फिल्म में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया भादुड़ी, प्राण और अजित भी अहम भूमिका में थे.
Published at : 10 May 2023 05:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)