Blockbuster Movies of South Cinema: ये हैं कभी ना भूलने वाली 8 साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में, ओटीटी पर फटाफट देख लें
एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.O एक सुपरहिट फिल्म थी. ये फिल्म ओरिजनल तमिल भाषा में बनी लेकिन अलग-अलग भाषाओं में भी इस फिल्म को बनाया गया. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुई थी, वहीं दूसरा पार्ट इस साल आएगा. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आए. पुष्पा ओरिजनल तेलुगू फिल्म है जिसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 350 करोड़ का बिजनेस किया था.
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म केजीएफ के दो चैप्टर आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके दोनों पार्ट्स सुपरहिट रहे और सुपरस्टार यश को देशभर में पहचान मिली. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी फिल्म दृश्यम सुपरहिट फिल्म थी जिसमें मोहनलाल लीड रोल में नजर आए थे. इसका हिंदी रीमेक अजय देवगन ने दो पार्ट्स में बनाया. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.
नेलसन दिलिपकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर सुपरहिट फिल्म रही है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए और उनका अलग ही अवतार आपको इसमें देखने को मिलेगा.
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली के दो पार्ट्स आए और दोनों ने मिलाकर 2000 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. फिल्म भारतीय इतिहास की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. दोनों पार्ट्स आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कंतारा में ऋषभ ही लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का बजट बहुत कम था जिसे बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. इसका दूसरा पार्ट भी बन रहा है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर के एक गाने ने ऑस्कर जीता था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -