Richest Comedian of Indian Cinema: लोगों को हंसाकर करोड़ों-अरबों के मालिक बन गए ये कॉमेडियन, ये रही धुरंधरों की लिस्ट
बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. अपने टैलेंट के दम पर एक्टर ने इंडस्ट्री में खास जगह बना ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपाल यादव के पास इस समय 50 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो अपनी कॉमेडी के अंदाज से किसी को भी हंसा सकते हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा के पास 30 करोड़ के आस-पास की संपत्ति है.
'कपिल शर्मा कॉमेडी' शो के अलग-अलग सीजन में सबको हंसाने वाले सुनील ग्रोवर अब बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में भी एक्टिव हैं. डीएनए के मुताबिक, सुनील के पास 21 कोरोड़ की संपत्ति है.
एक्टर अली असगर सालों से फिल्मों, टीवी सीरियल और कॉमेडी शोज में अपने काम से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अली असगर ने इसी काम से खूब पैसा कमाया. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अली असगर के पास इस समय 35 करोड़ के आस-पास की संपत्ति है.
कॉमेडी एक्टर के तौर पर करियर बनाने के मामले में महिलाओं का औसत काफी कम है लेकिन भारती सिंह ने ये कर दिखाया. भारती अपने शानदार जोक्स से किसी को भी हंसा सकती हैं. इसी को करते-करते भारती सिंह ने करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली. डीएनए के मुताबिक, भारती सिंह के पास 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह ब्रह्मानंदम साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं लेकिन उन्हें पसंद हर कोई करता है. ब्रह्मानंदम की कॉमेडी बेमिसाल है और इसी से उन्होंने अरबों की संपत्ति बनाई है. डीएनए के मुताबिक, ब्रह्मानंदम के पास 490 करोड़ की संपत्ति है.
पंजाब से कुछ करने का जुनून लेकर मुंबई आए कपिल शर्मा ने अपने टैलेंट से अरबों की संपत्ति बना ली. डीएनए के मुताबिक, कपिल शर्मा के पास 280 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
80 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसा शख्स आया जो हर किसी को आज भी हंसा रहा है. दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर ने 250 से ज्यादा फिल्में की हैं और आज भी एक्टिंग में एक्टिव हैं. डीएनए के मुताबिक, जॉनी लीवर ने अब तक 277 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -