Neena Gupta Biopic: नीना गुप्ता की जिंदगी पर जल्द बन सकती है फिल्म, एक्ट्रेस ने खुद किया बायोपिक को लेकर ये खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता हमेशा से ही अपनी निजी और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगियों को लेकर सुर्खियों में रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीना गुप्ता एक सिंगल मदर हैं और उस जमाने में उन्होंने शादी के बना बच्चे पैदा करने का फैसला लेकर इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था.
हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' रिलीज की थी. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे.
उनके फैंस ने उनकी इस किताब को खूब प्यार दिया था और बुक काफी पॉपुलर साबित हुआ थी. अब खबर है कि जल्द ही उनकी जिंदगी पर एक फिल्म आने वाली है.
हालांकि नीना गुप्ता ने अभी तक बायोपिक की योजना को अंतिम रूप नहीं दिया है, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फिल्म प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए उनकी पहली मुलाकात हुई थी.
उन्होंने कहा, देखते हैं क्या होता है, उन्होंने कह कि फिल्म में उन्हें निबंध देने के लिए उनके मन में कोई अभिनेता नहीं है. मेरी राय कोई मायने नहीं रखती. निर्माता तय करेगा कि इसके लिए कौन फिट है. मैं इसमें दखल नहीं दे सकती और मैंने अभी तक इसके बारे में सोचा भी नहीं है.
आत्मकथा के बारे में बात करते हुए, उसने पहले हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “मीडिया मुझे नहीं जानता. मुझे असली कोई नहीं जानता. और मैं कोई अभिनय नहीं कर रही. मैं अपने जीवन की कहानी के बारे में बात कर रही हूं, जो मेरे द्वारा सुनाई गई है, न कि मीडिया. यह मेरे दिल से शुद्ध है. तो जहां मेरी जिंदगी में ड्रामा है, वहां बता दिया, और जहां नहीं, वहां पर छोड़ दिया. झूठा ड्रामा थोडी लाउंगी .''
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता जल्द 'पंचायत 2' में जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव के साथ दिखाई देंगी. दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित, यह 20 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -