A R Rahman Birthday: 10 किस्सों में जानें एआर रहमान की जिंदगी की पूरी कहानी, यकीन मानिए कई किस्से नहीं सुने होंगे आपने
एआर रहमान हिंदू परिवार में पैदा हुए. उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया. जब रहमान 23 साल के हुए तो उन्होंने अपने गुरु कादरी इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल कर लिया. रहमान का पूरा नाम अल्लाह रखा रहमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएआर रहमान को संगीत अपने पिता आरके शेखर से विरासत में मिला. जब रहमान नौ साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया. आर्थिक हालत ठीक नहीं होने पर उन्होंने अपने परिवार के वाद्ययंत्र बेच दिए.
दिग्गज संगीतकार एआर रहमान के पास बचपन में पढ़ाई पूरी करने के लिए भी पैसे नहीं थे. 15 साल की उम्र में उन्हें कम अटेंडेंस के कारण स्कूल छोड़ना पड़ा. उन्होंने अपने हुनर को ही अपना हथियार बना लिया.
एक दौर ऐसा भी आया था, जब रहमान आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगे थे. उस वक्त उनकी उम्र महज 25 साल थी. दरअसल, पिता की मौत के कारण वह अकेले हो गए थे. संगीत के शौक ने रहमान को इन हालात से उबार लिया.
गुरबत के दिनों में रहमान रिकॉर्ड बजाते थे. इसके लिए रहमान को पहली बार 50 रुपये मिले, जो उनकी जिंदगी का पहला मेहनताना था. बाद में यह रिकॉर्ड ताल फिल्म के लिए छह करोड़ रुपये में बिका था. किसी हिंदी फिल्म के संगीत की यह अब तक की सबसे बड़ी कीमत है.
साल 1991 में रहमान ने फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाना शुरू किया. मणिरत्नम ने अपनी फिल्म 'रोजा' में उन्हें संगीत देने का मौका दिया. यह पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसके गाने हिंदी में डब हुए और सुपरहिट रहे.
2013 आते-आते रहमान का नाम पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका था. रहमान के नाम किसी कंसर्ट के सबसे महंगे टिकट बिकने का रिकॉर्ड भी है. इसके अलावा कनाडा में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है.
रहमान को अब तक छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो ऑस्कर पुरस्कार, दो ग्रैमी पुरस्कार, एक गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 15 फिल्मफेयर पुरस्कार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के लिए 17 साउथ फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुके हैं.
रहमान और उनके बेटे अमीन का जन्मदिन एक ही दिन यानी छह जनवरी को पड़ता है. रहमान अपना जन्मदिन बहुत ही साधारण तरीके से मनाते हैं और इसे अनाथ बच्चों के साथ बिताते हैं.
एआर रहमान का चेन्नई में खुद का म्यूजिक स्टूडियो है. रहमान कभी मुंबई आकर संगीत नहीं बनाते. उनकी पहली शर्त यही होती है कि वह चेन्नई के अपने स्टूडियो में ही संगीत रचेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -