एआर रहमान ने मां की पसंद से की थी शादी, अपनी दुल्हन के लिए रखी थी ये तीन शर्तें
दरअसल सिमी गरेवाल के साथ उनके टॉक शो में बातचीत के दौरान एआर रहमान ने खुलासा किया था कि उनकी मां ने उनके लाइफ पार्टनर को चुनने में अहम रोल प्ले किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरहमान ने बताया था कि उनके पास अपनी दुल्हन की तलाश करने के लिए टाइम और एनर्जी नहीं थी. रहमान ने कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो, मेरे पास जाकर दुल्हन ढूंढने का समय नहीं था. मैं ये सभी फिल्में और रंगीला इन बॉम्बे कर रहा था इसलिए मैं उसमें इतना बिजी था. लेकिन, मुझे पता था कि यह मेरे लिए शादी करने का सही समय है. मैं 27 साल का था और मैंने अपनी मां को बताया. मैंने कहा, 'मेरे लिए दुल्हन ढूंढो.''
रहमान ने अपनी मां को अपने लिए दुल्हन ढूंढने के लिए कहा था साथ ही ये भी कहा था कि उन्होंने तीन शर्ते भी रखी थीं. रहमान ने कहा था कि वे चाहते हैं कि उनकी दुल्हन खूबसूरत हो, पढ़ी लिखी हो और साथ ही दयालु भी हो. रहमान की मां को ये तीनों गुण सायरा में नजर आए थे.
रहमान ने रहमानियाक.कॉम के साथ एक और इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां और बहन ने उन्हें चेन्नई के एक सूफी मंदिर में सायरा बानो से मिलवाया था.
रहमान ने आगे कहा था, “सायरा और मेरी शादी 12 मार्च 1995 को चेन्नई में उसी इमारत में हुई थी जहाँ मैंने 2006 में एएम स्टूडियो खोला था.” मेरी शादी के दिन मेरे चेहरे पर लगातार मुस्कान थी और उन तीन घंटों के अंत में, मुझे याद है कि मेरे चेहरे की हर मांसपेशी में दर्द हो रहा था.''
इस जोड़े ने एक साथ तीन बच्चों की परवरिश की, उनकी सबसे बड़ी बेटी खतीजा रहमान की शादी 2022 में हुई थी. रहमान ने फंक्शन से एक फैमिली तस्वीर भी शेयर की थी.
बता दें कि ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानों गुजरात के कच्छ से हैं. उनके पिता साउदी एयरलाइन्स और इंडियन एयरलाइन्स में पायलट थे.
जानकर हैरानी होगी कि एआर रहमान की मां ने पहले सायरा की छोटी बहन मेहर से बेटे के रिश्ते की बात चलाई थी. हालांकि बाद में उन्हें सायरा का स्वभाव काफी पसंद आया और उन्होने ए आर रहमान के लिए सायरा को चुन लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -