Aadar Jain Roka Ceremony: कजिन आदर की रोका सेरेमनी में साड़ी पहन करीना ने लूटी लाइमलाइट, गायब दिखीं भाभी आलिया भट्ट
रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ इस फंक्शन में पहुंचे. आलिया भट्ट और राहा साथ में नजर नहीं आईं. नीतू कपूर का पिंक सूट में लुक वायरल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्टाइल आइकन करीना कपूर ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली. वो ब्लू कलर की साड़ी में नजर आई थीं.
करीना ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस पेयर किया. साथ ही स्मोकी आइमेकअप लिया. ओपन हेयर में उन्होंने लुक कंप्लीट किया. करीना का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में बना है.
वहीं करिश्मा कपूर ब्लैक कलर के सूट में नजर आई थींं. उन्होंने अपने लुक को बड़ी सी बिंदी और लाउड लिप्स्टिक से कंप्लीट किया.
करिश्मा ने मैचिंग जूतियां पहनी थी. करिश्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो पैप्स के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं.
आदर जैन ने रोका सेरेमनी के बाद मंगेतर अलेखा आडवाणी संग भी पोज दिए.
दोनों ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए थे. व्हाइट कलर के आउटफिट में अलेखा बेहद गॉर्जियस लग रही थी. वहीं आदर भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -