Inside Pics: अलीबाग के इस आलीशान विला में आदर जैन ने गर्लफ्रेंड Tara Sutaria के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फैन्स के साथ शेयर की झलकियां
बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाले आधार जैन ने हाल ही में अपना 27वां बर्थडे गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया, भाई अरमान जैन और कुछ करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है. बता दें कि आदर ने अपना बर्थडे अलीबाग के एक आलीशान विला मैगनोलिया में मनाया है. चलिए दिखाते है आपको इस विला की अनदेखी तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें तारा, आदर और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दो मंजिला इस विला में 5 बेडरूम और एक स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया है. इसका एक रात का किराया करीब ₹50,000 रुपए है.
तारा ने शेयर की थी आदर को केक खिलाते हुए एक फोटो...
सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में ये सभी पूल में डुबकी लगाते और गार्डन में बारबेक्यू एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.इस विला का नाम मैगनोलिया है जोकि अलीबाग में है.
विला पूरी तरह से हरियाली के बीच बनाया गया है. जहां हर वक्त फ्रेश एयर मिलती है.
विला में एक बड़ा सा डायनिंग एरिया भी है जहां पर करीब 12 लोग एकसाथ बैठकर खाना खा सकते हैं.
तारा ने सोशल मीडिया पर आदर को बर्थडे विश करते हुए लिखा कि, हैप्पी बर्थडे, माई लाइट. वहीं आदर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि, आई लव यू, सनशाइन गर्ल.
बता दें कि तारा ने पिछले साल आदर के बर्थडे पर एक मैसेज के साथ उनकी फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया था.
इस साल की शुरुआत में, हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, आधार ने कहा था, तारा वो है जो मेरे लिए बहुत, बहुत खास है. हम एक-दूसरे को बहुत सारी खुशियां देते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आदर को आखिरी बार एक्सेल एंटरटेनमेंट की कॉमेडी फिल्म हैलो चार्ली में देखा गया था. वहीं तारा सुतारिया इन दिनों एक विलेन रिटर्न्स और हीरोपंती 2 की शूटिंग कर रही हैं. उनके पास पाइपलाइन में अनुभवी अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ फिल्म तड़प भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -