Aaliyah-Shane के वेडिंग रिसेप्शन में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचें सेलेब्स, सुहाना खान ने साड़ी पहन ढाया कहर
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. नई दुल्हनिया ने रिसेप्शन पार्टी में लिए ग्लैम लुक कैरी किया था. आलिया ने गोल्ड प्लेटेड टॉप के साथ ब्लैक स्कर्ट पेयर की थी और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आलिया के मिस्टर हसबैंट ने स्पेशल नाइट के लिए ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ ब्लेजर पेयर किया था. न्यूली मैरिड कपल ने पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी बेटी आलिया की रिसेप्शन पार्टी में अनुराग कश्यप व्हाइट कलर के धोती-कुर्ते में नजर आए. इस दौरान अनुराग काफी खुश लग रहे थे.
आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में द आर्चीज एक्ट्रेस और शाहरुख खान की बिटिया रानी सुहाना खान ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं.
सुहाना इस दौरान साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने बालों को ओपन छोड़ा था और कानों में झुमकों और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. शाहरुख खान की लाडली सुहाना साड़ी में इतनी गॉर्जियस लग रही थी कि दुल्हन आलिया भी उनके आगे फीकी पड़ गई थीं.
अमिताभ बच्चन के नाती और द आर्चीज एक्टर अगस्त्य नंदा भी आलिया कश्यप के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट हुए. अगस्तय इस दौरान व्हाइट शेरवानी में जंच रहे थे
अगस्त्य पार्टी में अपने मामा और एक्टर अभिषेक बच्चन संग पहुंचे थे. अभिषेक इस दौरान ब्लैक सूट-बूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. मामा-भांजे ने पैप्स के लिए एक साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
वहीं मनोज बाजपेयी भी अनुराग कश्यप की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे थे. मनोज इस दौरान ब्लू कोट पैंट में हैंडसम लग रहे थे.
अनुराग कश्यप की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी संग शिरकत की. इस दौरान एक्टर जहां ब्लू कलर की शेरवानी में जंच रहे थे तो वहीं उनकी बेटी भी सी ग्रीन आउटफिट में काफी प्यारी लग रही थीं.
स्त्री 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी भी आलिया कश्यप की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में स्पॉट हुए. अभिषेक ब्लैक कु्र्ते पायजामे में जंच रहे थे.
वहीं न्यूली मैरिड कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान कपल काफी रॉयल अंदाज में नजर आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -