एक्सप्लोरर
शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' गाने में जुटे थे कई बॉलीवुड सितारे, आमिर-ऐश्वर्या सहित इन स्टार्स ने इस वजह से कर दिया था मना
SRK's Om Shanti Om song: शारुख खान की ओम शांति ओम गाने में लगभग 30 बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे. हालांकि, आमिर खान सहित कुछ सितारों ने इसमें काम करने से मना कर दिया था. जानें क्या थी वजह.
![SRK's Om Shanti Om song: शारुख खान की ओम शांति ओम गाने में लगभग 30 बॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे. हालांकि, आमिर खान सहित कुछ सितारों ने इसमें काम करने से मना कर दिया था. जानें क्या थी वजह.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/d3287e13d6363a6b4ff81f9c704c6f1e1686207070929779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण
1/8
![साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' 40 करोड़ के बजट में बनी थी और उस समय इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में करीब 30 बॉलीवुड सेलेब्स ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था. हालांकि आज हम उन स्टार्स की बात करेंगे, जिन्होंने इस आइकॉनिक गाने का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488008c5b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' 40 करोड़ के बजट में बनी थी और उस समय इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.इस फिल्म के टाइटल ट्रैक में करीब 30 बॉलीवुड सेलेब्स ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था. हालांकि आज हम उन स्टार्स की बात करेंगे, जिन्होंने इस आइकॉनिक गाने का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था.
2/8
![अमिताभ बच्चन 'ओम शांति ओम' के एक सीन में तो जरूर नजर आए थे, लेकिन उन्होंने इस गाने का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. दरअसल, उस समय वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की तैयारी में जुटे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd95d572.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमिताभ बच्चन 'ओम शांति ओम' के एक सीन में तो जरूर नजर आए थे, लेकिन उन्होंने इस गाने का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. दरअसल, उस समय वह अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी की तैयारी में जुटे थे.
3/8
![जिस महीने इस गाने की शूटिंग हो रही थी, उसी महीने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी थी. इस वजह से ये दोनों भी गाने का हिस्सा नहीं बन पाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef1de49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस महीने इस गाने की शूटिंग हो रही थी, उसी महीने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी थी. इस वजह से ये दोनों भी गाने का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
4/8
![आमिर खान को भी फराह खान ने इस गाने में शामिल होने के लिए कहा था. हालांकि आमिर ने यह कह कर मना कर दिया था कि वह तारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660f2765.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान को भी फराह खान ने इस गाने में शामिल होने के लिए कहा था. हालांकि आमिर ने यह कह कर मना कर दिया था कि वह तारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं.
5/8
![रवीना टंडन भी इस आइकॉनिक गाने में नजर आई थीं. दरअसल, रवीना उस समय प्रेग्नेंट थी और इस वजह से वह यह गाना नहीं कर पाई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/032b2cc936860b03048302d991c3498f02d4f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवीना टंडन भी इस आइकॉनिक गाने में नजर आई थीं. दरअसल, रवीना उस समय प्रेग्नेंट थी और इस वजह से वह यह गाना नहीं कर पाई थीं.
6/8
![शाहरुख खान दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को कितना पसंद करते थे, यह बात तो सब जानते हैं. दिलीप साहब ने शाहरुख और फराह को वादा किया था कि वह इस गाने में परफॉर्म करेंगे, लेकिन किन्हीं वजहों से ऐसा हो नहीं पाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15808c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को कितना पसंद करते थे, यह बात तो सब जानते हैं. दिलीप साहब ने शाहरुख और फराह को वादा किया था कि वह इस गाने में परफॉर्म करेंगे, लेकिन किन्हीं वजहों से ऐसा हो नहीं पाया था.
7/8
![फराह खान और शाहरुख खान ने दिवंगत एक्टर देव आनंद से भी इस गाने में अपीयरेंस देने के लिए रिक्वेस्ट किया था. हालांकि देव साहब ने यह कह कर मना कर दिया था कि वह गेस्ट अपीयरेंस नहीं देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18784b64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फराह खान और शाहरुख खान ने दिवंगत एक्टर देव आनंद से भी इस गाने में अपीयरेंस देने के लिए रिक्वेस्ट किया था. हालांकि देव साहब ने यह कह कर मना कर दिया था कि वह गेस्ट अपीयरेंस नहीं देते हैं.
8/8
![फरदीन खान भी इस गाने का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन उसी समय दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और इस वजह से वह यह गाना नहीं कर पाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/18e2999891374a475d0687ca9f989d83d2c13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरदीन खान भी इस गाने का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन उसी समय दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और इस वजह से वह यह गाना नहीं कर पाए थे.
Published at : 08 Jun 2023 02:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)