In Pics: 'राजा हिंदुस्तानी' में आमिर-करिश्मा के लिपलॉक से मचा था खूब बवाल, आसान नहीं थी शूटिंग, जानिए क्यों?
आमिर खान और करिश्मा कपूर ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में शामिल हैं जिनका एक अलग फैनबेस है. इन दोनों की सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ की रिलीज को 25 साल का वक्त गुजर चुका है लेकिन इस फिल्म के लिए आज भी दर्शकों का प्यार उसी लेवल पर बना हुआ है. इस फिल्म के गाने हों, डायलॉग हों या फिर एक्टर्स की अदाकारी हर चीज ने उस वक्त दर्शकों का मन मोह लिया था. यही कारण था कि साल 1996 में रिलीज हुई राजा हिंदुस्तानी उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस दौर में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स काफी कम हुआ करते थे लेकिन राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच लिपलॉक का सीन इस फिल्म की कामयाबी का एक बड़ा कारण भी बना था.
फिल्म में आमिर और करिश्मा के बीच एक लंबा किसिंग सीन रखा गया था. लेकिन, कहा जाता है कि इस सीन के लिए करिश्मा कपूर कमफर्टेबल फील नहीं कर रही थीं.
वहीं फिल्म रिलीज के 24 साल बाद राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए करिश्मा कपूर ने कहा कि, ‘इस लिपलॉक सीन के पीछे कई कहानियां है, पहला ये कि जब ये सीन फिल्माया जा रहा था तो कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. तापमान इतना कम था कि मैं और आमिर दोनों ही ठंड से कांप रहे थे.’
करिश्मा ने बताया कि, ‘फरवरी के महीने में इस सीन को ऊटी की लोकेशन पर फिल्माया जा रहा था. उस वक्त उम्मीद से ज्यादा वहां ठंड पड़ रही थी. हम दोनों ही जल्द से जल्द इस सीन को खत्म कर लेना चाहते थे लेकिन इस शूट को खत्म होने में तीन दिनों का वक्त लग गया.’
करिश्मा ने फिल्म को लेकर बात करते हुए बताया कि, ‘हालात बहुत मुश्किल थे. जबरदस्त ठंड और ऊपर से ठंडा पानी, हम बस शूट खत्म होने का इंतजार करते रहते थे. सुबह सात बजे से शूटिंग शुरू होती थी और शाम के 6 बज जाते थे. हम शॉट्स के दौरान भी कांपते रहते थे.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -