Bollywood Kissa: रानी मुखर्जी से फोन पर आमिर खान ने मांगी थी माफी...जानिए आखिर किस गलती पर हुए थे शर्मिंदा ?
रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शून्य से शुरुआत कर बॉलीवुड में शिखर तक का सफर तय किया और अब अपनी दूसरी पारी में भी कमाल दिखा रही हैं. रानी मुखर्जी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो सिर्फ अपने दम पर किसी फिल्म को हिट कराने की क्षमता रखती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म ‘गुलाम’ से करियर की शुरुआत करने वाली रानी ने बॉलीवुड के हर टॉप एक्टर के साथ ना सिर्फ स्क्रीन शेयर की है बल्कि कई हिट फिल्में भी दी हैं. आज आपको रानी मुखर्जी से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा बताएंगे जो मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान से जुड़ा है. दरअसल आमिर खान ने अपनी एक गलती के लिए रानी मुखर्जी को फोन किया और माफी मांगी थी.
रानी मुखर्जी ने करियर के शुरुआती दौर में काफी स्ट्रगल का सामना किया था. खासकर अपनी आवाज को लेकर रानी मुखर्जी को शुरुआती दौर में काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. आज जिस आवाज से वो एक किरदार को दमदार पहचान दे देती हैं, उसी आवाज को लेकर फिल्ममेकर्स सवाल खड़े कर देते थे. लेकिन रानी ने हार नहीं मानी और अपनी आवाज के साथ ही अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया और आज इंडस्ट्री की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं.
दरअसल रानी मुखर्जी की खरखराहट भरी अलग आवाज को शुरुआती दौर में फिल्म मेकर्स ने नकार दिया था. उनका मानना था कि रानी की आवाज एक आदर्श अभिनेत्री की तरह पतली और सुरीली नहीं है और ये किरदार को खराब कर सकती है और फिल्म पर बुरा असर डाल सकती है. ऐसा ही कुछ उनके साथ अपनी शुरुआती फिल्म ‘गुलाम’ में भी हुआ.
इस फिल्म में रानी आमिर खान के साथ स्क्रीन पर नजर आई थीं. लेकिन फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट और निर्माता मुकेश भट्ट ने तय किया था फिल्म के लिए रानी की आवाज को डब किया जाएगा. फिल्म जब थिएटर्स पर पहुंची तो रानी को बेहद बुरा लगा क्योंकि उनके किरदार की आवाज को किसी और कलाकार से डब करवाया गया था.
अहम बात ये कि उसी वक्त रानी मुखर्जी एक और फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में भी काम कर रही थीं. इस फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे थे और उन्होंने फैसला किया कि वो रानी की असली आवाज को ही अपनी फिल्म में रखेंगे. अपने एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने इस बात का जिक्र भी किया था. उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त बहुत हिम्मत मिली जब उस दौर में नए-नए निर्देशक करण जौहर ने मेरी असली आवाज को अपनी फिल्म में रखने का फैसला किया था. उनके इस फैसले से मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद भी मिली.
‘कुछ-कुछ होता है’ बंपर हिट साबित हुई और रानी मुखर्जी के काम को भी काफी पसंद किया गया था. रानी मुखर्जी ने बताया कि ‘कुछ-कुछ होता है’ देखने के बाद आमिर खान ने मुझे फोन किया और मुझसे माफी मांगी थी. आमिर ने कहा था कि मुझे भरोसा नहीं था कि मेरी फिल्म में आपकी आवाज ठीक होगी लेकिन कुछ-कुछ होता है देखने के बाद मैं गलत साबित हुआ. मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं कि आपकी आवाज अच्छी नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -