'आवाज ठीक नहीं..!' जब रानी मुखर्जी को दिल पर लग गई थी Aamir Khan की ये बात, एक्ट्रेस ने अब खोला राज
रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में राजा की आएगी बारात से की थी. रानी साल 2000 की टॉप हाई पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी ने आमिर खान के साथ एक फिल्म की थी गुलाम. फिल्म में रानी फैंस को बहुत ही प्यारी लगी थीं.
लेकिन उस फिल्म में रानी में एक चीज बदल दी गई थी. वह थी उनकी आवाज. फैंस आज उस फिल्म में रानी की आवाज को बेशक मिस करते हैं, लेकिन वो फिल्म जब रिलीज हुई थी तब कम ही लोग जानते थे कि वो आवाज रानी की असल आवाज नहीं थी.
रानी उस वक्त तो डबिंग के लिए मान गई थीं. लेकिन कुछ वक्त बाद उन्हें फील होने लगा था कि आवाज तो एक शख्स की पहचान है. रानी ने उस वक्त मेकर्स के सामने कुछ नहीं कहा था, न ही कोई सवाल उठाया था, क्योंकि वे इंडस्ट्री में नई थीं.
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में पहुंची रानी मुखर्जी ने वहां इस बात का खुलासा किया. रानी ने कहा- 'मेरे करियर के पीक में मुझे गुलाम में काम मिला. मेरी आवाज को उस वक्त डब किया गया था, क्योंकि मैं एक न्यू कमर थी वो मेरी दूसरी बॉलीवुड फिल्म थी.'
'उन्होंने मेरी आवाज के लिए इसलिए डबिंग करवाई क्योंकि उनके मुताबिक मेनस्ट्रीम की एक्ट्रेस की आवाज सुरीली होती है पतली होती है. उन्हें विश्वास नहीं था कि महिलाओं की आवाज मेरी जैसी भी हो सकती है जो सुनने में बहुत सेक्सी और इंपॉवरिंग होती है. क्योंकि मैं न्यूकमर थी इसलिए मैं कुछ कह नहीं पाई. पर मैं बहुत सैड थी. मैं आज भी उस फिल्म के साथ कनेक्ट नहीं कर पाती.'
रानी ने बताया- 'आमिर को भी यही सही लगा था उन्होंने कहा था आवाज ठीक नहीं है. गुलाम और कुछ कुछ होता है सेम टाइम पर ही बनी थीं. ऐसे में मैं करण जौहर का शुक्रिया कहना चाहूंगी कि उनके साथ ऐसा नहीं रहा.'
रानी ने बताया- कऱण ने मुझे पूछा था कि तुम श्योर हो कि तुम्हें डबिंग नहीं करनी, क्योंकि करण ने गुलाम देखी थी. ऐसे में मैंने साफ इनकार कर दिया था. बाद में कऱण ने भी कहा कि मैं भी यही चाहता हूं कि तुम अपनी रियल वॉइस में खुद के लिए डब करो. बाद में जब आमिर ने कुछ कुछ होता है देखी तो उन्होंने कहा था कि बेब्स हमसे बड़ी भूल हुई कि हमने तुम्हारी आवाज किसी और से डब करा दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -