साल में 1 फिल्म करके भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आमिर खान, जानें कहां से होती है मोटी कमाई
आमिर खान ने अपने करियर में खूब स्टारडम देखा. साथ ही उनकी लाइफ कई उतार चढ़ाव से भी गुजरी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर ने अपने सालों के लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. जिनकी बदौलत वो आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की टोटल नेटवर्थ करीब 1800 करोड़ रुपए है.
आमिर खान की ज्यादात्तर कमाई फिल्मों से ही होती है. लेकिन इसके अलावा उनकी कमाई का एक मोटा जरिए टीवी शोज और उनका प्रोडक्शन हाउस भी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर एक कमर्शियल शूट के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा एक फिल्म के लिए आमिर करीब 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं.
बात करें आमिर खान के कार कलेक्शन की तो उनके गैराज में कई लग्जरी गाड़ियां हैं. जिसमें मर्सिडीज बेन्ज, रॉल्स रॉयस जैसी कई कारें शामिल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. इसमें वो करीना कपूर के साथ नजर आए थे.
आमिर खान को ‘लाल सिंह चड्ढा’ से काफी उम्मीदें थी. ऐसे में जब ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप हुई तो एक्टर ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से दूरी बना ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -