Ira-Nupur Wedding Reception: सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कपूर और नागा चेतन्या तक आयरा- नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सेलेब्स, देखें तस्वीरें
आयरा और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में अनिल कपूर ने पहुंच कर चार चांद लगा दिए हैं. अनिल आमिर के काफी अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान अनिल ब्लैक सूट मेें खूब जचें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान अनिल कपूर ने साउथ स्टार नागा चेतन्या के साथ भी पोज दिए.
नागा चेतन्या भी आयरा-नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. इस दौरान वे ग्रे सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे.
इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी आमिर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचें. बाबिल ब्लैक सूट में काफी स्टाइलिश लगे.
आयरा-नुपुर के रिसेप्शन में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने सोनाली बेंद्रे संग पोज दिए.
सोनाली इस दौरान काफी खूबसूरत लगीं. सोनाली ने व्हाइट सूट पहना हुआ था.
अब्बास-मस्तान भी अपने भाई हुसैन बर्माला संग पहुंचे. इस दौरान तीनों भाईयो ने जमकर पैपराजी को पोज दिए.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन में पहुंचे. सचिन ने पैपराजी को खूब पोज दिए.
फिल्म मेकर जोया अख्तर भी इस दौरान पिंक सूट में नजर आईं. वो इस लुक में काफी प्यारी लगीं.
फरहान अख्तर भी रिसेप्शन पार्टी वाइफ शिबानी डांडेकर के साथ पहुंचे. कपल इस दौरान ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया,
भाई बहन जोया और फरहान ने शिबानी संग पैपराजी को जमकर पोज दिए.
एक्टर शर्मन जोशी भी अपनी पत्नी के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. कपल ने कैमरे के सामने पोज दिए.
इसके अलावा नुपुर की मां और आयरा की मां ने भी रिसेप्शन में धासूं एंट्री मारी. दोनों संंधन ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए.
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी बेटी ईशा के साथ रिसेप्शन में पहुंची. दोनों मां बेटी साड़ी पहनी काफी खूबसूरत लगी रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -