Ira khan Photos: होने वाले दामाद के साथ कैसी है आमिर ख़ान की पत्नी की बॉन्डिंग, इंगेजमेंट सेरेमनी से सामने आईं ऐसी तस्वीरें..
दोनों को लेकर कुछ वक्त पहले भी ये खबर सामने आई थीं कि इन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं सामने आई तस्वीरों में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव और होने वाले दामाद नुपुर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली.
किरण तस्वीरों में काफी खुश लग रही हैं और नुपुर को गले लगाती हुई भी नजर आई हैं.
वहीं अपनी बेटी की सगाई में आमिर खान की खुशी भी सातंवे आसमना पर थी. व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे आमिर एकदम कूल डैड लग रहे हैं.
बता दें कि आयरा की सगाई में आमिर की दोनों पत्नियां पहुंची थीं. हालांकि दोनों को एक-दूसरे से बात करते हुए नहीं देखा गया.
सामने आई तस्वीरों में से एक तस्वीर में नुपुर अपनी सास रीना दत्ता के साथ भी खड़ें नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनकी फैमिली के और भी लोग साथ दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि आयरा और नुपुर पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
दोनों को लेकर कुछ वक्त पहले भी ये खबर सामने आई थीं कि इन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -