Ira Khan Wedding: आयरा की ब्राइडल एंट्री से लेकर...नुपूर संग स्माइली पोज़ तक, सामने आईं आमिर खान की बेटी की शादी की अनसीन तस्वीरें
आयरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में अपने लॉन्ग बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज कर ली है. जिसके बाद कपल ने एक छोटा सा सेलिब्रेशन भी किया. इसकी अनदेखी तस्वीरें अब इंटरनेट पर सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की ये अनदेखी तस्वीरें आमिर खान की भतीजी जायन मारी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में से एक में जायन एक्टर इमरान खान के साथ भी मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आई हैं.
जायन खान ने आयरा खान की ब्राइडल एंट्री की झलक भी फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसमें आयरा शर्माते हुए काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं.
इसके अलावा एक फोटो में आयरा खान अपने पति नुपुर संग स्टेज पर बैठी हुई दिखाई दी. इस फोटो में शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही है.
शादी की इन तस्वीरों में इमरान खान भी काफी डेशिंग लुक में नजर आए हैं. उन्होंने आयरा की वेडिंग में ब्लैक सूट कैरी किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -