कंगाली तक कैसे पहुंचा था ताहिर हुसैन का 'कारवां', आमिर खान ने रोते-रोते सुनाया था पापा का यह किस्सा
क्या आप जानते हैं कि आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन जाने-माने फिल्ममेकर थे. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा था, जब वह दिवालिया हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस दौरान ताहिर हुसैन का परिवार लगभग सड़क पर आ गया था. यह किस्सा खुद आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया था और रो पड़े थे.
आमिर ने बताया था, 'मैं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखता हूं. मैंने अपने चाचा (नासिर हुसैन) और पापा को फिल्में बनाते देखा. मेरे पिता बेहद अच्छे प्रॉड्यूसर थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि बिजनेस कैसे किया जाता है.
आमिर ने बताया था कि मेरे पिता कभी पैसा नहीं बना पाए. उनकी कोई फिल्म आठ साल में बनती थी तो कोई तीन साल में पूरी होती थी.
आमिर ने अपने पिता के आर्थिक संकट का भी जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उन पर काफी ज्यादा कर्ज था. हम उस वक्त लगभग सड़क पर आ गए थे.
बेटे आमिर को लेकर ताहिर हुसैन ने एक फिल्म बनाई थी. इसका नाम 'तुम मेरे हो' था. हालांकि, बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी.
ताहिर हुसैन ने कारवां, अनामिका, मदहोश, जख़्मी, जनम-जनम का साथ, खून की पुकार, हम हैं राही प्यार के आदि फिल्में प्रॉड्यूस की थीं. 2 फरवरी 2010 के दिन ताहिर हुसैन का निधन हो गया था. बता दें कि ताहिर देश के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के रिश्तेदार थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -