उस दिन सिर्फ 10 रुपए में हुई थी Aamir Khan की पहली शादी, ऐसे लिए थी रीना दत्ता संग फेरे
आमिर खान और रीना दत्ता की शादी 18 अप्रैल 1986 को हुई थी. क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने उस वक्त अपनी शादी में कितना खर्चा किया था?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज जब भी किसी सेलेब की शादी होती है वहीं लाखों करोड़ों रुपए लगते हैं, लेकिन वो वक्त ऐसा था जब आमिर ने शादी की तो उनका ब्याह सस्ते में निपट गया था. रीना और आमिर कीलवमैरिज थी. उनकी कहानी बहुत इंट्रस्टिंग रही. दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे और अक्सर चोरी छिपे एक दूसरे को निहारते रहते थे.
अलग अंदाज में जब रीना को आमिर ने प्रपोज किया तो उनकी बात बन गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
रेडिफ के मुताबिक आमिर खान ने बताया था- 'हमारी शादी बहुत इकनॉमिकल थी. मेरी और रीना की कोर्टमैरेज हुई थी. उस वक्त हमारे साथ तीन विटनेस थे.'
'हमारी शादी पर बेहद कम पैसे लगे थे. मैंने 211 नंबर की बस ली और 50 पैसे में मैरेज रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा', इस बीच थोड़े बहुत पैसे खर्च हुए. कुल खर्चा 10 रुपए से कम रहा.
बता दें, कुछ सालों बाद रीना और आमिर का तलाक हो गया और उनकी जिंदगी में किरण राव आईं. 2002 में आमिर और रीना ने अपनी 16 साल की शादी तोड़ दी थी.
साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली. रीना से आमिर को दो बच्चे हैं- ईरा खान और जुनैद खान, वहीं किरण राव और आमिर का बेटा आजाद है. शादी के 15 साल बाद आमिर और किरण भी अलग हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -