अगर ऐसा ना होता तो कभी स्टार नहीं बन पाते आमिर खान, किस्सा जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ये तो आप सभी जानते होंगे कि आमिर खान बॉलीवुड में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से कदम रखा था. लेकिन क्या आपको ये पता है कि आखिर आमिर खान को ये फिल्म कैसे मिली थी. इसका खुलासा कुछ वक्त पहले आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान ने इस शो में बताया था कि कॉलेज में एक बार मेरा प्ले हो रहा था औऱ प्ले से तीन दिन पहले पूरा महाराष्ट्र में बंद हो गया. ऐसे में मैं रिहर्सल पर नहीं जा सके और डायरेक्टर ने मुझे प्ले से बाहर निकाल दिया.
आमिर ने बताया कि डायरेक्टर ने मुझे प्ले से निकाल दिया. जिसका मुझे इता बुरा लगा कि मैं बाहर गार्डन में जाकर काफी देर रोता रहा. तभी मेरे पास दो लोग आए. जिन्होंने मुझे पुणे इंस्टिट्यूट में फिल्म डिप्लोमा ऑफर किया और मैंने उन्हें हां कर दी. फिर जैसे ही वो शूट खत्म हुआ मुझे एक एडिटर ने दूसरा काम दे दिया.
आमिर ने बताया कि इसके बाद मेरी किस्तम ऐसा चमकी कि वो केतन मेहता ने मुझे ‘होली’ में कास्ट कर लिया. फिर ‘होली’ देखकर मंसूर और नासिर साहब को मेरे साथ ‘कयामत से कयामत’ तक बनाने ता आइडिया आया.
आमिर ने कहा कि 'अगर उस दिन महाराष्ट्र बंद नहीं होता, तो शायद मैं अपनी इस लाइफ में कभी स्टार नहीं बनता.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. जिसमें वो करीना कपूर के साथ नजर आए थे.
आमिर खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -