Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान के साथ इस शानदार घर में रहती थीं किरण राव, तालक के बाद रहेंगी अलग
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान अपनी यूनिक और दमदार स्टोरी वाली फिल्मों के लिए काफी फेमस है. फैन्स उनकी फिल्मों और एक्टिंग के कायल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म को करोड़ो रुपए कमाने वाले आमिर खान रियल लाइफ में बड़ी ही सादगी से भरी जिंदगी जीते हैं. अगर आपको यकीन नहीं आता तो चलिए आज हम आपको आमिर खान के घर के अंदर की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं. जिन्हें देखकर आप समझ जाएंगे की कैसे आमिर का लाइफस्टाइल भी बाकि खानों और बॉलीवुड सेलेब्स से अलग है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान एक फैमिली मैन हैं. इंस्टाग्राम पर आमिर की उनकी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर वाइफ किरण राव, बेटी इरा खान, बहनें फरहत और निखत खान, बेटे आजाद राव व अन्य के साथ घर में कई तस्वीरें हैं.
बता दें कि आमिर खान बांद्रा के पाली हिल के एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं. जहां उनके साथ उनकी पत्नी किरण राव और बेटे रहते हैं. आमिर खान के घर में पूल, लाइब्रेरी से लेकर हर चीज के लिए स्पेस मैजूद है.
इसके साथ ही आमिर के घर में वेंटिलेशन से लेकर ग्रीनरी का भी खास ख्याल रखा गया है. वहीं बात करे घर के फर्नीचर की तो यहां एक से एक खास सोफा और काउच देखने को मिलते हैं.
आमिर खान को लैविश लाइफस्टाइल से ज्यादा सादगी वाला जीवन पसंद हैं जो कि उनके घर में भी देखने को मिलता है.
आमिर और किरण को किताबे पढ़ने का काफी शौक है इसके लिए उनके घर पर खास कलेक्शन भी मौजूद है.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आमिर खान के घर में चारपाई रखी हैं. इससे साफ है कि आमिर को किंग साइज बेड से कहीं ज्यादा कंफर्टेबल चारपाई पर बैठना और सोना लगता है.
आमिर खान के पास पूरे देश में कई प्रॉपर्टीज हैं लेकिन साल 2016 में उन्होंने कहा था कि वह इकलौते ऐसे स्टार हैं, जिनकी विदेश में संपत्ति नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -