In Pics: आमिर खान, कृति सेनन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन सेलेब्स ने अपने किरदार के लिए बढ़ाया वजन
बॉलीवुड कलाकार अपनी फिल्मों के जी तोड़ मेहनत करते हैं. अपने आप को फिट रखते हैं. फिल्मों के लिए वह अपने शारीरिक बदलावों के दौर से भी गुजरते हैं. वह किरदार के लिए मोटे-पतले, कमजोर-तंदरुस्त हो जाते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ किरदारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के लिए वजन को बढ़ाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृति सेनन ने आने वाली फिल्म 'मिमी' के लिए वजन बढ़ाया है. इसमें सेरोगेट मदर का किरदार निभा रही हैं. इसके लिए उन्होंने 15 किलोग्राम तक वजन बढ़ाया है.
ऋतिक रोशन ने फिल्म 'सुपर 30' में आनंद कुमार का किरदार निभाया. इसके लिए उन्होंने अपने सिक्स पैक एब्स को खत्म कर दिया और वैस्ट को 8 इंच तक बढ़ाया. उन्होंने कई किलो तक वजन बढ़ाया.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' में महावीर सिंह का किरदार निभाने के लिए 68 किलोग्रा से 95 किलोग्राम तक बढ़ाया और बाद में यंग दिखने के लिए 70 किलोग्राम तक किया.
विद्या बालन ने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में सिल्क का किरदार निभाने के लिए वजन बढ़ाया. कहा जाता है कि उन्होंने सिल्क स्मिथा का किरदार निभाने के लिए 12 किलोग्राम तक वजन बढ़ चुका है.
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म '7 खून माफ' में अलग-अलग किरदार निभाए. इसमें वह अलग-अलग उम्र की महिला के किरदार में भी दिखीं. उन्होंने इसके कई बार अपना वजन घटाया और बढ़ाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -