Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bollywood Child Actors: 80 और 90 के दशक के वो फेमस बाल कलाकार, जो आज कर रहे हैं बॉलीवुड राज
आफ़ताब शिवदासानी – बॉलीवुड एक्टर आफ़ताब शिवदासानी ना सिर्फ फिल्म बल्कि कई फिल्मों में भी बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके हैं. वो मिस्टर इंडिया (1987), शहंशाह (1988), चालबज़ (1989), अव्वल नंबर (1990), सी.आई.डी. (1990) और इंसानियत (1994) जैसी फ़िल्मों में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर ख़ान – आज बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शिनिस्ट बन चुके आमिर ख़ान ने अपने करियर की बाल कलाकार के तौर पर की थी. पहली बार वो फिल्म फ़िल्म ‘यादों की बारात’ में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘मदहोश’ में भी काम किया था. वहीं हीरो के रोल में वो पहली बार फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ में दिखे थे.
बॉबी देओल – इस लिस्ट में एक्टर बॉबी देओल का भी नाम शामिल है. जो 10 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपने पिता धर्मेंद्र की फ़िल्म ‘धरम वीर’ में नजर आए थे. इसके बाद हीरो के तौर पर उन्होंने साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था.
उर्मिला मातोंडकर – फेमस एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी बतौर बाल कलाकार साल 1977 में आई फ़िल्म ‘कर्म’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वो बाल कलाकार के तौर पर कलयुग (1980), मासूम (1983), भावना (1984), सुर संगम (1985) और बडे घर की बेटी (1989) जैसी फ़िल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
ऋतिक रोशन - ऋतिक रोशन भी बचपन में फिल्म में काम कर चुके हैं. वो पहली बार 1980 में आई फिल्म ‘आशा’ में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने ‘भागवान दादा’ में भी बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया था. वहीं उनका हीरो के रोल में वो फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में नजर आए थे.
कुणाल खेमू – वेब सीरीज की दुनिया पर धमाल मचाने वाले कुणाल खेमू ने भी अपना करियर बाल कलाकार के तौर पर शुरू किया था. उन्होंने सबसे पहले साल 1987 में टीवी शो ‘गुल गुलशन गुलफ़ाम’ में देखा गया था. इसके बाद वो ‘सर’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘भाई’, ‘दुश्मन’ और ‘ज़ख्म’ जैसी फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -