इस स्टार किड ने हिट से किया था डेब्यू, फिर 6 फिल्में हुईं फ्लॉप, बिक गए गाड़ी और बंगला, अब सिर्फ 3 प्लेट का है मालिक!
इमरान खान की साल 2008 में आई डेब्यू फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’, एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में इमरान ने जेनेलिया डिसूजा के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ये फिल्म अब्बास टायरवाला द्वारा निर्देशित और आमिर द्वारा निर्मित थी. फिल्म ने 84 करोड़ रुपये का बिजनसे किया था और इमरान खान रातों-रात स्टार बन गए थे. imrankhan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली ही फिल्म से इमरान ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था. इमरान को शुरुआत की कुछ और फिल्मों में मध्यम सफलता मिली. लेकिन उनका करियर परवान नहीं चढ़ पाया. उनकी फिल्मों की असफलता के बाद, मीडिया ने उन्हें 'वन-फिल्म वंडर' करार दिया.
उनकी कुछ रोमांटिक कॉमेडीज़ ‘आई हेट लव स्टोरीज़’, ‘डेल्ही बेली’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ को मीडियम सक्सेस मिली थी लेकिन 2012 के बाद, इमरान ने ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ से लेकर ‘कट्टी बट्टी’ तक लगातार चार फ्लॉप फिल्में दीं. ये उनकी आखिरी फिल्म थी.
वोग इंडिया को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने अपने मुश्किल दौर का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी फेरारी बेचनी पड़ी थी और एक सस्ती कार खरीदनी पड़ी थी.
इमरान ने ये भी बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने अपना पाली हिल वाला बंगला भी बेच दिया और एक फ्लैट में रहने लगे.
मिनिमलिस्टिक लाइफस्टाइल में विश्वास रखने वाले इमरान ने बताया था कि आज उनकी किचन में केवल तीन प्लेट, तीन कांटे, दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पैन है. एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि वह 2016 से अपने बाल खुद ही काट रहे हैं.
लगभग एक दशक तक फिल्मों से दूर रहने के बाद इमरान अब कमबैक करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
यह सब एक इंटरनेट मीम के साथ शुरू हुआ जहां उन्होंने मजाक में कहा कि अगर उनके किसी सोशल मीडिया पोस्ट को स्पेसिफाइड नंबर्स में लाइक मिले तो वह वापस आ जाएंगे. कुछ ही दिनों में यह संख्या पूरी हो गई, जिससे इमरान को वापस लौटने के बारे में सोचने का आत्मविश्वास मिला.
एक्टर का कहना है कि उन्होंने एक अभिनेता के रूप में अपनी पहली पारी में की गई गलतियों से सीखा है और इस नई पारी का इंतजार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -