Republic Day Release: गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई फिल्म रंग दे बसंती से लेकर पद्मावत तक ने की ताबड़तोड़ कमाई, जानिए 500 करोड़ के क्लब में कौन सी फिल्म हुई शामिल
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरंग दे बसंती (Rang de Basanti)- साल 2006 में आई आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती 16 साल पहले 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे वाले दिन रिलीज हुई थी. उस दौरान ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट हुई और इस फिल्म ने 97 करोड़ रुपए की कमाई कर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले.
काबिल (Kaabil) - 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म काबिल में ऋतिक रोशन की हर जगह तारीफ हुई थी. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही. इस फिल्म ने 2017 में रईस को तगड़ी टक्कर देते हुए 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
रईस (Raees) - रिपब्लिक डे से एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया. साल 2017 में इस फिल्म ने 300 का आंकड़ा पार किया था.
पद्मावत (Padmaavat) - साल 2018 में आई फिल्म पद्मावत आने से पहले ही कई कंट्रोवर्सीज में फंस चुकी थी. 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले थे, 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार हो गई थी. इस फिल्म ने 25 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक दी थी.
मणिकर्णिका (Manikarnika) - साल 2019 में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. झांसी की रानी का किरदार बॉलीवुड की बॉस लेडी ने ऐसा निभाया कि फिल्म को 150 करोड़ के क्लब में शामिल करवा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -