एक्सप्लोरर
आज भी बस और ट्रेनों से ट्रैवल करते हैं Aamir Khan के बेटे जुनैद खान, शूट के लिए निकले इस लुक में हुए स्पॉट
Junaid Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. हाल ही में जुनैद को अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होते हुए देखा गया.
![Junaid Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. हाल ही में जुनैद को अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होते हुए देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/e2348b86d17167c8a66f1dd92472aa681711125987260618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान भले ही कितने बड़े भी हो गए है लेकिन आज भी वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते हैं.
1/7
![आमिर खान के बेटे जुनैद खान मोस्ट अवेटेड फिल्म महाराज के साथ बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जुनैद खान अपनी सादगी को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/40727e2690e521ee7b2dad6cffe303b612d50.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान के बेटे जुनैद खान मोस्ट अवेटेड फिल्म महाराज के साथ बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जुनैद खान अपनी सादगी को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं.
2/7
![जुनैद खान कुछ दिन पहले ही आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर में अपनी आगामी अनाम फिल्म के शेड्यूर को पूरा करने के बाद जापान से लौटे थे. अब हाल ही में जुनैद को स्पॉट किया गया, जब वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/9d74c513032b083546cdc08efa44decde8ada.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुनैद खान कुछ दिन पहले ही आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर में अपनी आगामी अनाम फिल्म के शेड्यूर को पूरा करने के बाद जापान से लौटे थे. अब हाल ही में जुनैद को स्पॉट किया गया, जब वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो रहे थे.
3/7
![इस दौरान जुनैद खान डेनिं जींस और जूतों के साथ ग्रे टी-शर्ट पहने हुए नजर आए. उन्होंने साथ में ब्लैक बैग भी कैरी किया हुआ था. इस बार भी जुनैद ने अपनी सादगी से सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/63f3fa043e5e27c43f4ec8c76e3ba88aa7b6d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान जुनैद खान डेनिं जींस और जूतों के साथ ग्रे टी-शर्ट पहने हुए नजर आए. उन्होंने साथ में ब्लैक बैग भी कैरी किया हुआ था. इस बार भी जुनैद ने अपनी सादगी से सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
4/7
![हर बार की तरह जुनैद ने इस बार भी ट्रैवल के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल किया. आमिर खान पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनका बेटा बस और ट्रेन से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/6f97a09f93f14c06ec52241c76abc3eb563a0.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर बार की तरह जुनैद ने इस बार भी ट्रैवल के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल किया. आमिर खान पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनका बेटा बस और ट्रेन से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करता है.
5/7
![आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'एक बार उसने मुझे बताया था कि वह अपने दोस्त की शादी के लिए बेंगलुरु जा रहा है और उसने मुझसे कहा मैं बस से जा रहा हूं'.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/a79b6cefc1ba7cc96725e1f0dd9b4252a61b7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'एक बार उसने मुझे बताया था कि वह अपने दोस्त की शादी के लिए बेंगलुरु जा रहा है और उसने मुझसे कहा मैं बस से जा रहा हूं'.
6/7
![बता दें कि जुनैद आम लोगों की तरह ही जिंदगी को जीना पसंद करते हैं. वह हमेशा से ही एक सेल्फ मेड शख्स बनना चाहते हैं. जुनैद की फिल्म महाराज का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है. महाराज में जयदीप अहलावत, शारवरी और शालिनी पांडे जैसे शानदार कलाकार भी होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/35cf5c94683ab1f3970941cd5919bd4622321.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि जुनैद आम लोगों की तरह ही जिंदगी को जीना पसंद करते हैं. वह हमेशा से ही एक सेल्फ मेड शख्स बनना चाहते हैं. जुनैद की फिल्म महाराज का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है. महाराज में जयदीप अहलावत, शारवरी और शालिनी पांडे जैसे शानदार कलाकार भी होंगे.
7/7
![आमिर खान के बेटे जुनैद लाइमलाइट में बेहद कम नजर आते हैं. बेटे के बारे में आमिर ने खुलासा किया था कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. वह आज भी बसों में ट्रेवल करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/4d99f41e517bf5b535041fa9ee483e4c4c930.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान के बेटे जुनैद लाइमलाइट में बेहद कम नजर आते हैं. बेटे के बारे में आमिर ने खुलासा किया था कि उनके पास कोई गाड़ी नहीं है. वह आज भी बसों में ट्रेवल करता है.
Published at : 22 Mar 2024 10:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)