Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Must Watch: IMDb टॉप रेटेड बॉलीवुड फिल्में, सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म शामिल, साथ ही इस खान की हैं सबसे ज्यादा फिल्में
बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में भी है जिसे IMDb में सबसे हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्म माना जाता है. IMDb अपनी इस लिस्ट आमिर खान को लेकर काफी मेहरवान दिखाई दिया है. इस लिस्ट में मिस्टर परफेक्स्टनिस्ट की सबसे ज्यादा फिल्में हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी है वह फिल्में... (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सूची में सबसे पहली फिल्म का नाम आता है द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जो कि 2022 में रिलीज की गई. इस फिल्म ने कमाई का हर एक रिकॉर्ड तोड़ दिया और बता दें कि 1990 की कश्मीरी पंडितों की लड़ाई को इस फिल्म में दर्शाया गया है.इस फिल्म को IMDb से 8.7 की रेटिंग मिली. (Photo- Instagram)
जिसके बाद में बॉलीवुड की फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) जिसको 2009 में रिलीज किया गया था. यह फिल्म एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है जो कि तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. साथ ही एक दोस्ती का उदाहरण भी लोगों के सामने रखती है. बता दें कि इस फिल्म को IMDb ने 8.4 की रेटिंग से नवाजा. (Photo- Instagram)
अब बात करते हैं आमिर खान और अमोल गुप्ता की फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) इस फिल्म को 2007 में रिलीज किया गया था और यह फिल्म एक 8 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को भी अच्छी खासी रेटिंग के साथ 8.3 नवाजा गया. (Photo- Instagram)
वहीं 2016 में आई हुई दंगल (Dangal) मूवी भी काफी ज्यादा हिट गई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने अहम भूमिका निभाई थी. जिन्होंने बेटियों का सपोर्ट करते हुए उन्हें पढ़ाने लिखाने और कुछ बनाने का समर्थन किया. IMDb से इस फिल्म को 8.3 की रेटिंग मिली. (Photo- Instagram)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म शेरशाह (Shershah) भी काफी हिट गई थी. इस फिल्म के गाने और इसकी कहानी ने लोगों को काफी इमोशनल किया. बता दें कि इस फिल्म को 2021 में रिलीज किया गया था. IMDb से इस फिल्म को 8.3 की रेटिंग मिली थी. (Photo- Instagram)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की दिल बेचारा फिल्म (Dil Bechara) को भी काफी अच्छा रिस्पांस दर्शकों की ओर से देखने को मिला. इस फिल्म को 2020 में रिलीज कर दिया गया था जो कि एक कॉमेडी और ड्रामा के साथ साथ रोमांस फिल्म थी. IMDb की तरफ से इस फिल्म को 8.4 की रेटिंग भी मिली. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -