शाहरुख-रणबीर को पीछे छोड़ने की तैयारी में हैं आमिर खान, एक्टर की अपकमिंग फिल्में हिला देंगी बॉक्स ऑफिस
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्डा (2022) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. इसके पहले आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) आई थी वो भी फ्लॉप हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान के फैंस काफी समय से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं. अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि आने वाले दो सालों में आमिर खान की कुछ फिल्में आ रही हैं.
आमिर खान ने हाल ही में फिल्म सरफरोश (1999) के 25 साल पूरे किए हैं. इस दौरान एक इवेंट हुआ जिसमें आमिर ने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाले समय में आएगा. इस फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए और हो सकता है इसपर जल्द ही काम शुरू हो.
आमिर खान के प्रोडक्शन में फिल्म लाहौर 1947 बन रही है. इसमें सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ आमिर खान भी नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में राजकुमार संतोषी भी हैं.
हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक फिल्म बन रही है जिसका नाम 'सितारे जमीन पर' है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म तारे जमीन पर (2007) का सीक्वल होगी जो उस साल की सुपरहिट फिल्म थी.
आमिर खान के प्रोडक्शन में आई फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं और आने वाले समय में कई फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.
आमिर खान बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने कई ऐसी फिल्में दीं जिनके रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. आमिर की हिट फिल्मों में 'पीके', 'थ्री इडियट्स', 'गजनी', 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -