अपनी फिल्मों की एक्ट्रेसेस के हाथ पर क्यों थूकते थे आमिर खान? एक्टर ने खुद बताई चौंकाने वाली वजह
दरअसल MAMI 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान आमिर खान को फराह खान और उनके जो जीता वही सिकंदर के को-एक्टर्स के साथ मंच शेयर किया था. इस दौरान फराह ने आमिर खान से जुड़ी एक मजेदार घटना का खुलासा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफराह ने बताय़ा था, आमिर हर किसी के हाथ पर थूक देते थे और वह अब भी ऐसा कर रहे हैं...वह कहते थे 'मुझे अपना हाथ पढ़ने दो' और फिर वह उस पर थूक देते थे.”
वहीं इस पर आमिर ने जवाब दिया, ''मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है वो नंबर वन बन गई.''
इस दौरान पूजा बेदी भी बातचीत में हिस्सा ले रही थीं और उन्होंने कहा, ''मैं अपनी बेटी आलिया से कहूंगी कि आमिर अंकल से मिलो उन्हें तुम्हारे हाथ पर थूकना है.”
इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कुछ यूजर्स आमिर खान को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
वहीं लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने एक्टिंह से ब्रेक ले लिया था. हालांकि, वह अब 6 प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं. इसे लेकर आमिर खान ने हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया, मैंने अपनी लाइफ में कभी भी एक साथ छह फिल्में नहीं कीं. इस बार, मेरे पास इसके लिए अपना कारण था. जब मैंने आखिरकार फैसला किया कि, 'ठीक है, मैं नहीं छोड़ूंगा फिल्में अभी बाकी हैं', अगला विचार मेरे मन में आया कि यह शायद मेरे एक्टिव वर्किग लाइफ के आखिरी 10 साल हैं. '
उन्होंने आगे कहा, “आप जिंदगी पर भरोसा नहीं कर सकते, हम कल मर सकते हैं. तो, मैं कह रहा हूं, मेरे पास लगभग 10 साल की एक्टिव लाइफ है. मैं 59 साल का हूं. उम्मीद है कि जब तक मैं 70 साल का नहीं हो जाऊंगा, तब तक मैं इतना हेल्दी रहूंगा कि प्रोडक्टिव बन सकूं. तो, फिर मैंने सोचा, मुझे अपने पिछले 10 सालों को सबसे ज्यादा प्रोडक्टिव बनाना चाहिए. इससे भी ज्यादा, जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मैं उन टैलेंट को सपोर्ट करना चाहता हूं जिन पर मैं लेखकों, निर्देशकों और सभी रचनात्मक लोगों पर विश्वास करता हूं। मैं 70 साल की उम्र में रिटायर होने से पहले उन टैलेंट के लिए एक प्लेटफॉर्म बनना चाहता हूं जिन पर मुझे विश्वास ह. इसलिए मैंने और फिल्में कीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -