Bollywood Kissa: आमिर खान बन सकते थे 'चिट्टी', क्या फिर रजनीकांत की वजह से ठुकरा दिया ऑफर ?
इस बात का खुलासा खुद आमिर खान ने किया था. अपनी एक फिल्म के प्रमोशन में आमिर ने कहा था कि '2.0' पहले उन्हें ऑफर की गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर ने कहा था कि, मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी लगी थी और मैं जानता था कि ये बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन जब मैंने आंखें बंद करके इसके बारे में सोचा तो मुझे सिर्फ रजनी सर ही नजर आए.
आमिर ने बताया कि, मैं खुद को उस रोल में फिट ही नहीं कर पा रहा था. इसलिए मैंने शंकर सर से कहा कि मैं ये फिल्म नहीं कर पाऊंगा. क्योंकि रजनी सर को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इस फिल्म में वो करीना कपूर के साथ नजर आए थे.
आमिर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसलिए एक्टर काफी निराश हो गए औऱ उन्होंने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया.
बता दें कि हाल ही में आमिर खान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में जामनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ डांस किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -