Aanand L Rai Birthday: 'तनु दीदी' को इन्होंने ही दिलाया था 'रांझणा', अब 'तेरे इश्क' से दुनिया को देंगे 'आनंद'
आनंद एल राय को रोमांटिक ड्रामा फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने तनु वेड्स मनु, रांझणा और जीरो जैसी फिल्में बनाई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआनंद एल राय हमेशा ऐसी ही कहानियों पर फोकस करते हैं, जो कि प्यार से भरी हों. उनका कहना है कि उनके आस-पास इतना प्यार है, यही वजह है कि वह इसे पर्दे पर दिखाना चाहते हैं.
बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों की तर्ज पर वह अभिनेता धनुष के साथ एक फिल्म लेकर आने जा रहे हैं, जिसका नाम है ‘तेरे इश्क में’.
दरअसल आनंद एल राय की फिल्म रांझणा 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी धनुष लीड रोल में थे. यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट हुई थी.
अब रांझणा के 11 साल बाद वह एक और लव स्टोरी वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लेकर आ रहे हैं.
पिछले साल धनुष के जन्मदिन के खास मौके पर आनंद एल राय ने तेरे इश्क में की घोषणा की थी. यह भी एक रोमांटिक फिल्म है.
हालांकि रांझणा वाले कुंदन से तेरे इश्क में वाले शंकर की कहानी थोड़ी अलग होने वाली है.
टीजर शेयर करते हुए आनंद एल राय ने लिखा था, ‘कुंदन तो जी न सका..उसका मूड नहीं था जीने का..अब दस साल बाद फिर एक किस्सा आया है… कुंदन और ये लड़का एक से ही हैं, बस इसका मूड दुनिया फूंक देने का है’.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -