एक्सप्लोरर
महज 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी 8 गुना ज्यादा कमाई, कई बड़े स्टार्स के बाद भी एक 'बंदर' ने लूटी थी लाइमलाइट, जानें मूवी का नाम
Aankhen 1993 Box Office: गोविंदा, कादर खान और डेविड धवन ऐसी तिकड़ी थी जिसने ज्यादातर हिट फिल्में दीं. उनमें से एक 'आंखें' भी थी जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान के साथ एक बंदर भी लीड रोल में था.
![Aankhen 1993 Box Office: गोविंदा, कादर खान और डेविड धवन ऐसी तिकड़ी थी जिसने ज्यादातर हिट फिल्में दीं. उनमें से एक 'आंखें' भी थी जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान के साथ एक बंदर भी लीड रोल में था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/1e4a16d11325588327d2546b7f3a52f51718886220159950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'आंखें' 1993 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाल का रहा. फिल्म में चंकी पांडे और गोविंदा के अलावा एक बंदर भी लीड रोल में नजर आया था.
1/8
![90's में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी हिट की गारंटी मानी जाती थी. उसमें अगर डेविड धवन का निर्देशन हो तो कमाल हो जाता था. इसी तिकड़ी में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'आंखे' (1993) थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
90's में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी हिट की गारंटी मानी जाती थी. उसमें अगर डेविड धवन का निर्देशन हो तो कमाल हो जाता था. इसी तिकड़ी में एक फिल्म आई थी जिसका नाम 'आंखे' (1993) थी.
2/8
![फिल्म आंखें का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, राज बब्बर, बिंदू, शक्ति कपूर, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, राजेश्वरी जैसे कलाकार नजर आए थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिल्म आंखें का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, राज बब्बर, बिंदू, शक्ति कपूर, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, राजेश्वरी जैसे कलाकार नजर आए थे.
3/8
![फिल्म की शुरुआत एक अमीर आदमी (कादर खान) के दो नालायक बेटों (गोविंदा और चंकी पांडे) से होती है. जिनसे तंग आकर वो बेटों को घर से निकाल देता है और उनकी मुलाकात राजेश्वरी (प्रिया मोहन) और ऋतु (ऋतु शिवपुरी) से होती है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फिल्म की शुरुआत एक अमीर आदमी (कादर खान) के दो नालायक बेटों (गोविंदा और चंकी पांडे) से होती है. जिनसे तंग आकर वो बेटों को घर से निकाल देता है और उनकी मुलाकात राजेश्वरी (प्रिया मोहन) और ऋतु (ऋतु शिवपुरी) से होती है.
4/8
![दोनों की शरारतें उन्हें एक मुसीबत में डाल देती है और पूरी फिल्म उसी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और गाने सुपरहिट रही. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर या यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दोनों की शरारतें उन्हें एक मुसीबत में डाल देती है और पूरी फिल्म उसी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और गाने सुपरहिट रही. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर या यूट्यूब पर भी देख सकते हैं.
5/8
![Sacnilk के मुताबिक, फिल्म आंखें का बजट 2 करोड़ रुपये था जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्लवाइड 18.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का वर्डिक्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म आंखें का बजट 2 करोड़ रुपये था जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्लवाइड 18.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का वर्डिक्ट ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा है.
6/8
![दर्शकों को फिल्म आंखें खूब पसंद आई थी. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था लेकिन अनीस बज्मी ने लिखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दर्शकों को फिल्म आंखें खूब पसंद आई थी. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था लेकिन अनीस बज्मी ने लिखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
7/8
![गोविंदा के करियर में 90's का दौर सबसे बेहतरीन माना जाता है. उस दौर में उनकी सबसे ज्यादा सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं जिनमें से एक 'आंखें' भी थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
गोविंदा के करियर में 90's का दौर सबसे बेहतरीन माना जाता है. उस दौर में उनकी सबसे ज्यादा सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं जिनमें से एक 'आंखें' भी थी.
8/8
![फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे का एक दोस्त होता है जो एक बंदर था. गोविंदा ने 'कपिल शर्मा शो' में बताया था कि वो बंदर बिना शराब पिए शूटिंग नहीं करता था. शाम होते ही उसे शराब चाहिए होती थी और डेविड धवन ने खुद कह दिया था कि इस बंदर पर तो बड़े स्टार्स से ज्यादा खर्च हो रहा है. हालांकि, वो बंदर इस फिल्म में चार-चांद लगाता नजर आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/3e2841ceecf71b41cfc351f6d386c28790fa3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे का एक दोस्त होता है जो एक बंदर था. गोविंदा ने 'कपिल शर्मा शो' में बताया था कि वो बंदर बिना शराब पिए शूटिंग नहीं करता था. शाम होते ही उसे शराब चाहिए होती थी और डेविड धवन ने खुद कह दिया था कि इस बंदर पर तो बड़े स्टार्स से ज्यादा खर्च हो रहा है. हालांकि, वो बंदर इस फिल्म में चार-चांद लगाता नजर आया.
Published at : 20 Jun 2024 07:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)