एक्सप्लोरर
रेखा से बार-बार थप्पड़ खाने पर फूटकर रोई थीं ये एक्ट्रेस, आज फिल्मों से दूर जी रही ऐसी जिंदगी, पहचाना क्या?
Aarti Chabria Movies: बॉलीवुड में जब कोई न्यूमकर आता है उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. एक्ट्रेस आरती छाबड़िया भी उनमें से एक हैं जिनका रेखा के साथ 'थप्पड़' वाला किस्सा खूब चर्चा में रहा.
![Aarti Chabria Movies: बॉलीवुड में जब कोई न्यूमकर आता है उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. एक्ट्रेस आरती छाबड़िया भी उनमें से एक हैं जिनका रेखा के साथ 'थप्पड़' वाला किस्सा खूब चर्चा में रहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/85c2ca7c4b126ad9c95c7e391e7b56b21709121461608950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी खूबसूरती आज भी वैसी बनी है और लाखों में इनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोविंग है.
1/7
![जब भी फिल्मों में कोई नया-नया डेब्यू करता है तो उसके मन में कई सवाल होते हैं कि उस फिल्म में कौन सा सुपरस्टार होगा. फिल्म की कहानी क्या होगी और उसका नर्वस होना भी लाजमी रहता है. पहली फिल्म की शूटिंग में कुछ गलतियां भी हो जाती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जब भी फिल्मों में कोई नया-नया डेब्यू करता है तो उसके मन में कई सवाल होते हैं कि उस फिल्म में कौन सा सुपरस्टार होगा. फिल्म की कहानी क्या होगी और उसका नर्वस होना भी लाजमी रहता है. पहली फिल्म की शूटिंग में कुछ गलतियां भी हो जाती हैं.
2/7
![उन लोगों में एक आरती छाबड़िया भी हैं जिन्होंने साल 2002 में आई फिल्म लज्जा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और इसमें आरती छाबड़िया का भी रोल था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उन लोगों में एक आरती छाबड़िया भी हैं जिन्होंने साल 2002 में आई फिल्म लज्जा से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और इसमें आरती छाबड़िया का भी रोल था.
3/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती छाबड़िया को बॉलीवुड की सुपरस्टार रेखा के साथ स्क्रीन शेयर करना था. आपती काफी नर्वस थीं और उनसे बार-बार गलती हो जा रही थी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने बार-बार आरती छाबड़िया को थप्पड़ मारा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरती छाबड़िया को बॉलीवुड की सुपरस्टार रेखा के साथ स्क्रीन शेयर करना था. आपती काफी नर्वस थीं और उनसे बार-बार गलती हो जा रही थी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने बार-बार आरती छाबड़िया को थप्पड़ मारा.
4/7
![रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार जब ऐसा हुआ तो आरती फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद रेखा और राजकुमार संतोषी उनके पास आए और सीन समझाने लगे. उन्होंने कहा कि अगर आपकी वजह से पैकअप हुआ तो बहुत नुकसान होगा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार जब ऐसा हुआ तो आरती फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद रेखा और राजकुमार संतोषी उनके पास आए और सीन समझाने लगे. उन्होंने कहा कि अगर आपकी वजह से पैकअप हुआ तो बहुत नुकसान होगा.
5/7
![एक्ट्रेस ने बाद में सीन को समझा और शॉट लिया गया. इस फिल्म के बाद आरती छाबड़िया को रेखा माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे दिग्गजों से बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके बाद आरती कई अलग-अलग फिल्मों का हिस्सा बनीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक्ट्रेस ने बाद में सीन को समझा और शॉट लिया गया. इस फिल्म के बाद आरती छाबड़िया को रेखा माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे दिग्गजों से बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके बाद आरती कई अलग-अलग फिल्मों का हिस्सा बनीं.
6/7
![आरती छाबड़िया ने तुमसे अच्छा कौन, राजा भईया, आवारा पागल दीवाना, धूम धड़ाका, डैडी कूल, मुंबई वारानसी, मिलेंगे-मिलेंगे, दस तोला, हे बेबी, शादी नंबर वन जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा आरती ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आरती छाबड़िया ने तुमसे अच्छा कौन, राजा भईया, आवारा पागल दीवाना, धूम धड़ाका, डैडी कूल, मुंबई वारानसी, मिलेंगे-मिलेंगे, दस तोला, हे बेबी, शादी नंबर वन जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा आरती ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है.
7/7
![आरती छाबड़िया अब फिल्मों से दूर हैं अपनी लाइफ जी रही हैं. आरती ने विशरद बीडासी से अपने रिलेशनशिप को 2019 में ओपेन किया था और फिलहाल उनके साथ हैं. इंस्टाग्राम पर भी आरती काफी एक्टिव रहती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आरती छाबड़िया अब फिल्मों से दूर हैं अपनी लाइफ जी रही हैं. आरती ने विशरद बीडासी से अपने रिलेशनशिप को 2019 में ओपेन किया था और फिलहाल उनके साथ हैं. इंस्टाग्राम पर भी आरती काफी एक्टिव रहती हैं.
Published at : 28 Feb 2024 05:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion