एक्सप्लोरर
देओल खानदान के इस फ्लॉप एक्टर के पास है 400 करोड़ की प्रॉपर्टी, चुनिंदा फिल्मों में करता है काम तो कैसे होती है कमाई?
Abhay Deol Birthday Special: देओल खानदान से ताल्लुक रखने वाले अभय देओल की कम फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन उनके अभिनय को हमेशा साराहा गया है. अभय देओल इस साल अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं.
![Abhay Deol Birthday Special: देओल खानदान से ताल्लुक रखने वाले अभय देओल की कम फिल्में हिट हुई हैं, लेकिन उनके अभिनय को हमेशा साराहा गया है. अभय देओल इस साल अपना 48वां बर्थडे मना रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/24ee0fd6364a17b5cba1370461afb3471710423735860950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिनका फिल्मी करियर तो फ्लॉप है लेकिन उनकी कमाई का सोर्स अलग-अलग जगहों से होता है जिसके जरिए वो सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो जाते हैं. उनमें से एक अभय देओल भी हैं जो बॉलीवुड में काफी सालों से एक्टिव हैं.
1/8
![15 मार्च 1976 को मुंबई में जन्में अभय देओल का जन्म देओल फैमिली में हुआ. अभय के पिता अजीत देओल थे और मां का नाम उषा देओल है. अजीत देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे भाई थे और रिश्ते में धर्मेंद्र अभय के बड़े पापा लगते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
15 मार्च 1976 को मुंबई में जन्में अभय देओल का जन्म देओल फैमिली में हुआ. अभय के पिता अजीत देओल थे और मां का नाम उषा देओल है. अजीत देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे भाई थे और रिश्ते में धर्मेंद्र अभय के बड़े पापा लगते हैं.
2/8
![धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी अभय के कजिन ब्रदर हैं. धर्मेंद्र खानदान के ज्यादातर लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. अभय देओल ने 2000's के दौर में डेब्यू किया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी अभय के कजिन ब्रदर हैं. धर्मेंद्र खानदान के ज्यादातर लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. अभय देओल ने 2000's के दौर में डेब्यू किया था.
3/8
![अभय देओल ने अपने बड़े पापा धर्मेंद्र के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली थे और फिल्म में अभय के अपोजिट आयशा टाकिया नजर आई थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अभय देओल ने अपने बड़े पापा धर्मेंद्र के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'सोचा ना था' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली थे और फिल्म में अभय के अपोजिट आयशा टाकिया नजर आई थीं.
4/8
![अभय देओल देव डी', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'आयशा', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'ओए लकी, लकी ओए', 'रांझणा', 'शंघाई', 'चक्रव्यूह', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' 'चॉपस्टिक्स', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'आहिस्ता-आहिस्ता' जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अभय देओल देव डी', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'आयशा', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'ओए लकी, लकी ओए', 'रांझणा', 'शंघाई', 'चक्रव्यूह', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर' 'चॉपस्टिक्स', 'एक चालीस की लास्ट लोकल', 'आहिस्ता-आहिस्ता' जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर नजर आए.
5/8
![अभय देओल काफी समय से ओटीटी पर एक्टिव हैं. उन्होंने ओटीटी पर 'ट्रायल बाय फायर', 'जंगल क्राई', मेजर माइनर्स' , 'स्पिन' जैसी वेब सीरीज में काम किया है. उनके काम को काफी सराहा गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अभय देओल काफी समय से ओटीटी पर एक्टिव हैं. उन्होंने ओटीटी पर 'ट्रायल बाय फायर', 'जंगल क्राई', मेजर माइनर्स' , 'स्पिन' जैसी वेब सीरीज में काम किया है. उनके काम को काफी सराहा गया.
6/8
![डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभय देओल के पास लगभग 400 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. बताया गया है कि अभय की कमाई उनके बिजनेस से ज्यादा होती है. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर निवेश किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभय देओल के पास लगभग 400 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. बताया गया है कि अभय की कमाई उनके बिजनेस से ज्यादा होती है. उन्होंने अलग-अलग जगहों पर निवेश किया है.
7/8
![इसके अलावा अभय के कई रेस्टोरेंट चेन्स हैं जिनसे उनकी कमाई होती है. वहीं अभय विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं. इंस्टाग्राम पर अभय के 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं तो कमाई का साधन यहां से भी है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके अलावा अभय के कई रेस्टोरेंट चेन्स हैं जिनसे उनकी कमाई होती है. वहीं अभय विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं. इंस्टाग्राम पर अभय के 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं तो कमाई का साधन यहां से भी है.
8/8
![अभय अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं, साथ ही ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में नजर आते हैं. अभय ने उम्र के इस पड़ाव पर भी शादी नहीं की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अभय अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं, साथ ही ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में नजर आते हैं. अभय ने उम्र के इस पड़ाव पर भी शादी नहीं की.
Published at : 14 Mar 2024 07:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)