एक्सप्लोरर
In Pics: अभिजीत सावंत से लेकर मनवीर गुर्जर तक, टीवी रियलिटी शो के विनर रहे ये सेलेब्स हुए गुमनाम
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/f10956078d0f7c9cb45492f4836e662a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Reality_Show_winner
1/8
![टीवी पर आने वाले रियलिटी शो हिट होते हैं. इसके साथ ही उनके विनर भी सुपरहिट होते हैं और एकदम से फेम हासिल कर लेते हैं. लेकिन इस फेम को बनाए रखना सबके बस की बात नहीं है. कई रियलिटी शो के ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो जीत के बाद पॉपुलर तो हुए, लेकिन गुजरे वक्त के साथ लोग उन्हें भूल गए. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/67c43235d785a3f5dcb666760628e520fa1cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी पर आने वाले रियलिटी शो हिट होते हैं. इसके साथ ही उनके विनर भी सुपरहिट होते हैं और एकदम से फेम हासिल कर लेते हैं. लेकिन इस फेम को बनाए रखना सबके बस की बात नहीं है. कई रियलिटी शो के ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो जीत के बाद पॉपुलर तो हुए, लेकिन गुजरे वक्त के साथ लोग उन्हें भूल गए. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं.
2/8
![साल 2007 में रोडीज 5 जीतने वाले आशुतोष कौशिक बिग बॉस सीजन 2 के भी विनर बनें. लेकिन वह इंडस्ट्री में अपनी पॉपुलैरिटी नहीं बढ़ा पाए. वह साल 2016 के बाद से इंडस्ट्री से दूर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/43ba3d6297797a6407d8f3fbedbb4f77adc3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2007 में रोडीज 5 जीतने वाले आशुतोष कौशिक बिग बॉस सीजन 2 के भी विनर बनें. लेकिन वह इंडस्ट्री में अपनी पॉपुलैरिटी नहीं बढ़ा पाए. वह साल 2016 के बाद से इंडस्ट्री से दूर हैं.
3/8
![बिग बॉस 10 में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट और विनर मनवीर गुर्जर सबसे पसंदीदा कॉमनर्स थे. उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया. जब तक वह शो में रहे तबतक पूरे भारत में उनकी धूम थी, लेकिन शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी कम हो गई है. हालांकि उन्हें आखिरी बार फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड' भाई में देखा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/1113bb9404f4a9d375db8aa9d8479afa6f880.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 10 में सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट और विनर मनवीर गुर्जर सबसे पसंदीदा कॉमनर्स थे. उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया. जब तक वह शो में रहे तबतक पूरे भारत में उनकी धूम थी, लेकिन शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी कम हो गई है. हालांकि उन्हें आखिरी बार फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड' भाई में देखा गया.
4/8
![सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन में सिंगर अभिजीत सावंत विनर बने. इसके बाद वह दो-तीन एल्बम भी लाए. लेकिन अपनी पहचान लोगों के बीच मौजूद नहीं करवा पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/ec719c908e58bfe65cb31833845efd2c252dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन में सिंगर अभिजीत सावंत विनर बने. इसके बाद वह दो-तीन एल्बम भी लाए. लेकिन अपनी पहचान लोगों के बीच मौजूद नहीं करवा पाए.
5/8
![ईशा शरवानी ने 'झलक दिखल जा' से पहले विवेक ओबेरॉय के साथ 'किसना' में काम किया था. डांसिंग रियलिटी शो में उनके स्क्लि्स को काफी सराहा गया. फिल्म और रियलिटी शो में काम करने के बावजूद वह इंडस्ट्री से कोसों दूर हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/92988d9639877678ed2f531d232e9c3de4e25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा शरवानी ने 'झलक दिखल जा' से पहले विवेक ओबेरॉय के साथ 'किसना' में काम किया था. डांसिंग रियलिटी शो में उनके स्क्लि्स को काफी सराहा गया. फिल्म और रियलिटी शो में काम करने के बावजूद वह इंडस्ट्री से कोसों दूर हो गईं.
6/8
![रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' के विनर रहे इलेश परुजनवाला राखी सावंत से सगाई करने बाद चर्चा में रहे थे. शो के बाद राखी ने उनसे शादी करने से मना कर दिया और इसके बाद इंडस्ट्री से गायब हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/c842771489c5fcfbb125f1752c2c8d1819976.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' के विनर रहे इलेश परुजनवाला राखी सावंत से सगाई करने बाद चर्चा में रहे थे. शो के बाद राखी ने उनसे शादी करने से मना कर दिया और इसके बाद इंडस्ट्री से गायब हो गए.
7/8
![रियलिटी शो फेम गुरुकुल का पहला सीजन जीतने वाले काजी तौकीर साल 2015 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है के एक पॉपुलर सॉन्ग में दिखाई दिए थे. गुरुकुल में उनके को-कंटेस्टेंट अरिजीत सिंह थे. अरिजीत आज पॉपुलर सिंगर हैं, जबिक काजी तौकीर इंडस्ट्री से गायब हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/cc080105e3c79fc66eb193b62f47f7c7f04c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रियलिटी शो फेम गुरुकुल का पहला सीजन जीतने वाले काजी तौकीर साल 2015 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है के एक पॉपुलर सॉन्ग में दिखाई दिए थे. गुरुकुल में उनके को-कंटेस्टेंट अरिजीत सिंह थे. अरिजीत आज पॉपुलर सिंगर हैं, जबिक काजी तौकीर इंडस्ट्री से गायब हैं.
8/8
![बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहीं बंदगी कालरा जब तक शो में रहीं, तब लोगों की जुबां पर उनका नाम था, लेकिन शो से बाहर होते ही वह गायब हो गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/e3c5a950ca18ebee83bb8f9af399b032bd38a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहीं बंदगी कालरा जब तक शो में रहीं, तब लोगों की जुबां पर उनका नाम था, लेकिन शो से बाहर होते ही वह गायब हो गई हैं.
Published at : 13 Aug 2021 08:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)