सुपरस्टार का ये एक्टर बेटा अभी सेट पर क्रू के लिए बनाता था चाय, फर्श करता था साफ, आज बेशुमार दौलत का है मालिक
हम जिस सुपरस्टार के बेटे की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक मुंबई में जमनाबाई नरसी स्कूल और बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत विहार, नई दिल्ली और स्विट्जरलैंड में एग्लोन कॉलेज में पढ़ाई की है. इसके बाद वह बोस्टन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने के लिए चले गए थे. हालांकि, अपने पिता की फाइनेंशियल संघर्ष में मदद करने के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी छोड़ दी और इंडिया लौट आए.
‘दसवीं’ एक्टर ने एक बार अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले वह एक प्रोडक्शन बॉय के रूप में काम करते थे और क्रू के लिए चाय बनाते थे और स्टूडियो के फ्लोर क्लीन करते थे.
उन्होंने कहा था, मैं एक प्रोडक्शन बॉय था जो चाय बनाता था और स्टूडियो के फर्श साफ करता था. मैं अरशद वारसी का ड्राइवर भी था.
बता दें कि अभिषेक ने करीना कपूर खान के साथ फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
इसके बाद एक्टर की अगली 9 फिल्में भी फ्लॉप रहीं और 2004 में YRF की ‘धूम’ से ही उनका करियर पटरी पर आया. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा भी थे और यह सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद, उन्होंने ‘बंटी और बबली’, ‘सरकार’, ‘धूम 2’, ‘गुरु’, ‘बोल बच्चन’, ‘धूम 3’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
अभिषेक बच्चन ने फिल्मों से ब्रेक लिया और ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया. इस सीरीज़ को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
अभिषेक को आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था जिसमें सैयामी खेर भी थीं, और हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन उनकी एक्टिंग को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था.
वहीं अभिषेक बच्चन की फीस की बात करें तो वे कथित तौर पर प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये लेते हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये है.
अभिषेक काफी लैविश लाइफ जीते हैं. उनके पास कईं लग्जरी प्रॉपर्टी हैं और यहां तक कि वे एक कबड्डी टीम का भी मालिक है. अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन के पास एक प्राइवेट जेट है और अभिषेक अक्सर छुट्टियों के दौरान प्राइवेट जेट में उड़ान भरते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -