Birthday Special: सुपरस्टार के इस बेटे को कभी लॉन्च नहीं करना चाहते थे डॉयरेक्टर्स, सालों किया संघर्ष फिर यूं मनवाया एक्टिंग का लोहा, पहचाना ?
अगर आप ऊपर वाली इस तस्वीर को देखकर इस स्टार को पहचान नहीं पाए हो तो, बता दें कि ये सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ बच्चन के बेटे हैं तो अभिषेक को उनकी लाइफ में बिना कुछ किए ही सफलता मिल गई होगी. लेकिन नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक्टर कल यानि 5 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं, ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ के स्ट्रगल से रूबरू करवा रहे हैं..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल अभिषेक बच्चन को अपने स्ट्रगल के दौर में सुपरस्टार का बेटा होने का खूब खामियाजा भुगतना पड़ा था. आपको जानकर हौरानी होगी कि पिता का स्टारडम अभिषेक की लाइफ में कई मुसीबतें लेकर आया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था.
अपने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दौर को याद करते हुए अभिषेक ने कहा था कि, आज भले ही फिल्ममेकर बेहद आसानी से स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों में लॉन्च कर देते हैं. लेकिन जब मेरा दौर था उस जमाने में कोई भी डायरेक्टर मुझ लॉन्च करने को तैयार नहीं था.
एक्टर ने बताया कि जब भी वो किसी से काम मांगते थे तो अमिताभ बच्चन का बेटा होने की वजह से उन्हें सब सम्मान के साथ मना कर दिया करते थे. इसलिए मुझे बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे.
फिर एक दिन अभिषेक की मुलाकात जेपी दत्ता से हुई और उन्होंने एक्टर अपनी फिल्म रिफ्यूजी में कास्ट कर लिया. लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके साथ ही एक्टर ने एक के बाद एक 15 फिल्में फ्लॉप दी.
इसके बाद अभिषेक की किस्मत चमकी और उनको साल 2004 में फिल्म ‘धूम’ मिली. ये एक्टर की पहली हिट फिल्म थी. फिर अभिषेक ने सरकार, दस, ब्लफमास्टर, कभी अलविदा ना कहना, धूम 2, गुरु, सरकार राज, दोस्ताना, पा, बोल बच्चन, धूम 3, जैसी हिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी और खुद को सुपरस्टार का दर्जा दिलवाया.
आज अभिषेक ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि ओटीटी पर भी खुद को एक सफल एक्टर बना चुके हैं. लोगों को उनकी वेब सीरीज ब्रीथ बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -