यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग के अलावा Abhishek Bachchan ने कौन-कौन से बिजनेस में किया है इनवेस्ट? जानें यहां
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की कुल नेटवर्थ 280 करोड़ रुपये है. उन्होंने कई फेमस ब्रांड में इनवेस्ट करते हुए अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को बढ़ाया है. फिलहाल अभिषेक ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) में पैसा इनवेस्ट किया है. अभिषेक इस लीग के को-ओनर बने हैं. ये लीग इस साल 15 जुलाई से 3 अगस्त तक चलेगी बता दें कि ईटीपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अप्रूव किया है और इसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स समेत विश्व भर के टॉप प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि अभिषेक बच्चन ने स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर के तौर पर साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स खरीदी थी. स्पोर्ट्स टीम ने उसी साल पहली बार पीकेएल चैंपियनशिप भी जीती थी.
वहीं राज शमानी के साथ एक बातचीत के दौरान, अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया था कि कैसे उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स से 100 गुना से ज्यादा मुनाफा हासिल किया है. एक्टर ने कहा था, जो चीज़ बहुत कम बजट में शुरू हुई थी, आज उसकी कीमत सैकड़ों करोड़ में है. यह बढ़िया है.
साल 2014 में ही अभिषेक बच्चन एमएस धोनी और वीटा दानी के साथ इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम, चेन्नईयिन एफसी के को-ऑनर भी बने थे. बता दें कि, चेन्नईयिन एफसी ने 2015 और 2018 में आईएसएल चैंपियनशिप जीती थी.
अभिषेक बच्चन अपने पिता और लीजेंडरी एक्टर अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस, एबी कॉर्प के अहम मेंबर्स में से एक हैं. एक निर्माता के रूप में, उन्होंने पा, शमिताभ और घूमर फिल्में दी हैं.
अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन ने पिछले कुछ सालों में रियल एस्टेट में भी खूब इनवेस्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने साल 2020 से 2024 में पांच साल के पीरियड के दौरान पूरे भारत में 220 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है.
रिपोर्ट के मुताबिक अकेले 2024 में उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अमिताभ-अभिषेक ने हाल ही में मुंबई के मुलुंड पश्चिम में ओबेरॉय रियल्टी के इटर्निया में 24.95 करोड़ रुपये में 10 अपार्टमेंट खरीदे थे.
अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ कई पॉपुलर ब्रांड में भी इनवेस्ट किया है. उन्होंने 2015 में मेरिडियन टेक के स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज वेबसाइट ज़िद्दू में जॉइंटली इनवेस्टमेंट किया था. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ और अभिषेक ने ज़िद्दू में 125,000 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) का निवेश किया. 2017 में, लॉन्गफिन कॉर्प द्वारा कंपनी को एक्यूजिशन रने के बाद उनके पास मौजूद 250,000 शेयरों से उन्होंने कथित तौर पर 112 करोड़ रुपये कमाए थे.
अभिषेक बच्चन ने इंटरनेशनल लेवल पर पसंद किए जाने वाले वाहदाम ब्रांड में भी इनवेस्ट किया है. वाहदाम एक होमग्रोन चाय ब्रांड है, जिसके कस्टमर की लिस्ट में ओपरा विन्फ्रे, क्रिस प्रैट और एलेन डीजेनरेस जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
नागिन, एक पॉपुलर फूड ब्रांड जिनकी खासियत हॉट सॉस हैं. साल 2022 में अभिषेक बच्चन ने इस ब्रांड में भी इनवेस्ट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -