एक्सप्लोरर
5 साल का प्यार, 4 महीने की सगाई फिर भी टूट गया Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor का रिश्ता! ये थी बड़ी वजह
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/c4a505b460e156022d4eb1d0201f1c5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो - सोशल मीडिया
1/8
![अगर सब कुछ उस तरह हुआ होता जैसा सोचा गया था तो आज करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू होतीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इसी वजह से ये रिश्ता जुड़कर भी नहीं जुड़ पाया. और करिश्मा की अभिषेक बच्चन संग हुई सगाई टूट गई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/5ccc1d591c9a1d2c12b09847aba1471bc0d11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर सब कुछ उस तरह हुआ होता जैसा सोचा गया था तो आज करिश्मा कपूर बच्चन परिवार की बहू होतीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इसी वजह से ये रिश्ता जुड़कर भी नहीं जुड़ पाया. और करिश्मा की अभिषेक बच्चन संग हुई सगाई टूट गई थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/8
![करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच 5 साल का प्यार था और इनकी सगाई को 4 महीने भी पूरे हो गए थे. लेकिन तभी इनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं. मीडिया में खबर छपने लगीं कि इनकी सगाई टूट गई है और ये बात सच भी निकली. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/8dae900310d952c528bea144cc7a1bb219e16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच 5 साल का प्यार था और इनकी सगाई को 4 महीने भी पूरे हो गए थे. लेकिन तभी इनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं. मीडिया में खबर छपने लगीं कि इनकी सगाई टूट गई है और ये बात सच भी निकली. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/8
![लेकिन प्यार से सजा ये रिश्ता आखिर क्यों टूटा? इसकी कई वजह गिनाई जाती हैं, लेकिन कहा जाता है ये रिश्ता कपूर परिवार को तो पसंद था, लेकिन करिश्मा कपूर की मां बबीता इससे खुश नहीं थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/1fa50a6108f7a4bfa35afe904f112c7ba05f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन प्यार से सजा ये रिश्ता आखिर क्यों टूटा? इसकी कई वजह गिनाई जाती हैं, लेकिन कहा जाता है ये रिश्ता कपूर परिवार को तो पसंद था, लेकिन करिश्मा कपूर की मां बबीता इससे खुश नहीं थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/8
![दरअसल, जिस वक्त ये रिश्ता तय हुआ था उस वक्त करिश्मा का करियर बुलंदियों पर था. वो उस दौर की टॉप एक्ट्रेस थीं जबकि अभिषेक बच्चन का करियर शुरू ही हुआ था. उनकी कुछ एक फिल्में रिलीज हुई थीं और वो भी ज्यादा हिट नहीं थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/42eca995d1634be454017bdec3ebeb400855b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, जिस वक्त ये रिश्ता तय हुआ था उस वक्त करिश्मा का करियर बुलंदियों पर था. वो उस दौर की टॉप एक्ट्रेस थीं जबकि अभिषेक बच्चन का करियर शुरू ही हुआ था. उनकी कुछ एक फिल्में रिलीज हुई थीं और वो भी ज्यादा हिट नहीं थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/8
![ऐसे में करिश्मा की मां बबीता नहीं चाहती थीं कि करिश्मा की शादी किसी न्यू कमर से हो, वही इस रिश्ते के टूटने की वजह बताई जाती है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/8976545a046b91b6777c20c17c988023bc940.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में करिश्मा की मां बबीता नहीं चाहती थीं कि करिश्मा की शादी किसी न्यू कमर से हो, वही इस रिश्ते के टूटने की वजह बताई जाती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/8
![खास बात ये थी कि इस सगाई के टूटने के कुछ समय बाद ही करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. ये एक हाई प्रोफाइल शादी थी, जिसके चर्चे खूब हुए थे और पूरा बॉलीवुड इस शादी में मेहमान बना था. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/c5046c0112ff72c6acdb7651f9dc16c1bd6c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये थी कि इस सगाई के टूटने के कुछ समय बाद ही करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. ये एक हाई प्रोफाइल शादी थी, जिसके चर्चे खूब हुए थे और पूरा बॉलीवुड इस शादी में मेहमान बना था. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/8
![वहीं करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद अभिषेक ने फिर से फिल्मों पर फोकस किया और वो एक के बाद एक अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनते गए. इस दौरान उनकी मुलाकात ऐश्वर्या राय से हुई और 2007 में दोनों ने शादी भी कर ली. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/d61eb943520f8c6f63c96b1c99889ae359194.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं करिश्मा से रिश्ता टूटने के बाद अभिषेक ने फिर से फिल्मों पर फोकस किया और वो एक के बाद एक अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनते गए. इस दौरान उनकी मुलाकात ऐश्वर्या राय से हुई और 2007 में दोनों ने शादी भी कर ली. (फोटो - सोशल मीडिया)
8/8
![आज करिश्मा की शादी टूट चुकी है, जबकि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. करिश्मा और अभिषेक के टूटे रिश्ते की चर्चा आज भी खूब होती है. (फोटो - सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/1ebdad3d2f24f979ff51256b5967218196c55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज करिश्मा की शादी टूट चुकी है, जबकि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. करिश्मा और अभिषेक के टूटे रिश्ते की चर्चा आज भी खूब होती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 18 Jan 2022 06:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)