सालों बाद एक दूसरे के सामने आए अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर, इवेंट की इनसाइड तस्वीरें वायरल
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अभिषेक बच्चन की मां और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगी. यही वजह है कि प्रीमियर में अभिषेक अपनी मां और बहन श्वेता बच्चन के साथ पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान एक्टर काफी स्टाइलिश लुक में दिखे. उन्होंने स्काई ब्लू स्वेट के साथ ब्लू जींस, सिर पर टोपी और येलो चश्मा कैरी किया था. लेकिन खास बात ये थी कि इस प्रीमियर में उनकी एक्स यानि एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी पहुंची थीं.
हालांकि इन तस्वीरें में दोनों का आमना सामना होता नहीं दिख रहा, पर एक ही इवेंट में दोनों सामने नहीं आए होंगे ऐसा तो हो ही नहीं सकत .इनकी वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त फैंस के बीच खूब वायरल हो रही हैं.
प्रीमियर में करिश्मा कपूर भी काफी कूल लुक में पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था. साथ में पिंक कोट भी कैरी किया हुआ था.
एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले बालों, मिनिमल मेकअप, गले में चैन की ज्वेलरी, मैचिंग हैंडबैग और चश्में के साथ पूरा किया.
बता दें कि करिश्मा इन दिनों एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -