I Want To Talk Box Office Collection Day 1: अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने की जबरदस्त ओपनिंग
फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की समीक्षा भी अच्ची है और फैंस ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के काम को सराहा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के साथ रिलीज किया गया है. दोनों का विषय अलग है और दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म घूमर थी जो 2022 में रिलीज हुई और अब इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने कैंसर पेशेंट का रोल प्ले किया है. अभिषेक के अभिनय को अलग लेवल का बताया गया है.
फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख की ओपनिंग की थी जिसे अभिषेक की फिल्मों के हिसाब से अच्छा माना जा रहा है.
ये फिल्म काफी स्लो है लेकिन अगर इसे समझना चाहें तो बहुत गहराई छिपी हुई है. अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को उनके फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए है.
कई रिपोर्ट्स में अभिषेक बच्चन के एक्टिंग लेवल को उनके पिता अमिताभ बच्चन के अभिनय से मिलाई जा रही है. हालांकि, अभिषेक बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में एक हैं.
फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक का निर्देशन सुजीत सरकार ने किया है. वहीं रितेश शाह ने इसकी कहानी लिखी है. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अहिल्या बमरू, टॉम मैकलेरन और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -