एक्सप्लोरर
पिता अमिताभ की फिल्मों का हर डॉयलाग है याद, जब स्क्रीन पर आती थीं जया बच्चन तो मां की एक्टिंग नहीं देख पाते थे Abhishek Bachchan?
Abbhishek Bachchan Cant See Jaya On Screen: अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी और अमिताभ बच्चन को फिल्मों में एक्टर करते देख पाते हैं , लेकिन मॉम जया को वे स्क्रीन पर नहीं देख पाते!

अभिषेतक बच्चन नहीं देख पाते अपनी मां की फिल्में
1/10

अभिषेक बच्चन ने बचपन से ही अपने घर में सितारे देखे हैं. एक तरफ उनके पिता सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वहीं दूसरी तरफ लेजेंड जया बच्चन, जिन्होंने अपनी शादी से पहले ढेरों फिल्में कीं. वहीं शादी बाद अपने घर परिवार को ही अपना पूरा परिवार मान लिया और एक्टिंग से किनारा कर लिया.
2/10

अभिषेक ने अपने पेरेंट्स की फिल्में बचपन में देखी हैं. अपने पिता की फिल्में अभिषेक और श्वेता बच्चन दोनों को ही देखना बहुत पसंद है. फिल्म दीवार के एक एक डायलॉग उन्हें रटे हुए हैं. लेकिन अभिषेक स्क्रीन पर अपनी मॉम को नहीं देख पाते. क्या है वजह?
3/10

दरअसल, अभिषेक ने बताया कि वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और पापा अमिताभ बच्चन को तो फिल्मी स्क्रीन पर देख सकते हैं, यहां तक कि साथ फिल्म में भी. लेकिन मां को स्क्रीन पर देखते ही उन्हें पता नहीं क्या हो जाता है और वे बेहद इमोशनल हो जाते हैं.
4/10

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अभिषेक ने बताया- मेरे लिए ये हमेशा ही एक इमोशनल एक्सपीरियंस रहा है.
5/10

उन्होंने कहा- 'अपने पिता की फिल्में उनका काम तो देख लेता हूं, लेकिन अपनी मॉम का काम मैं नहीं देख पाता. मैं उनका काम जज नहीं कर पाता क्योंकि वो मेरी मां है. मैं इस सोच से हटकर मां की फिल्म नहीं देख पाता.'
6/10

अभिषेक ने कहा- कि वे अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन या उनके पिता अभिषेक बच्चन की इंडिविज्युअल फिल्में भी देख सकते हैं. लेेकिन मां की फिल्में नहीं.
7/10

हालांकि अभिषेक ये भी कहते हैं कि ऐश्वर्या और जया बच्चन उनके घर में दो बहुत ही टैलेंटेड लेडीज हैं, उन्हें और काम करना चाहिए.
8/10

अभिषेक ने कहा- मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हमारे घर में जो दो और लेडीज हैं, वह शानदार हैं वो और काम करें.
9/10

उन्होंने कहा- इन दोनों ने बॉलीवुड में बहुत कॉन्ट्रीब्यूशन दिया है, लेकिन अभी इनका और सहयोग इंडस्ट्री को मिलना बाकी है.
10/10

'एक ऑडियंस के तौर पर हमें उन्हें अभी और काम करते हुए देखना हैै.'
Published at : 11 Aug 2023 01:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
