एक्सप्लोरर
कभी डिप्रेशन से जूझ रहा था ये एक्टर, फिर विलेन के रोल ने बदल दी जिंदगी, अब 'स्त्री 2' में 'जना' बन जीत रहा दिल
ये एक्टर कोविड के दौरान डिप्रेशन में चला गया था. फिर एक सीरीज में विलेन के किरदार ने इस अभिनेता की लाइफ ही बदल दी अब ये ओटीटी ही नहीं बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा रहा है.
![ये एक्टर कोविड के दौरान डिप्रेशन में चला गया था. फिर एक सीरीज में विलेन के किरदार ने इस अभिनेता की लाइफ ही बदल दी अब ये ओटीटी ही नहीं बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/62b41a742b5e922b450f477ab5b7fe3c1724641642254209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं फिल्म में ‘जना’ का किरदार निभाने वाला ये एक्टर भी खूब पॉपुलर हो रहा है. ये एक्टर जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ में भी अपनी परफॉर्मेंस से खूब तारीफ बटोर रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस अभिनेता को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा है. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?
1/8
![हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अभिषेक बनर्जी हैं. आज अभिषेक बनर्जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी’ और वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘पाताल लोक’, मिर्ज़ापुर और राणा नायड जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. फिलहाल एक्टर अपनी दो लेटेस्ट रिलीज फिल्मों ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/596718ce19893ecbc59ff14d38e28f2e23698.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अभिषेक बनर्जी हैं. आज अभिषेक बनर्जी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी’ और वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘पाताल लोक’, मिर्ज़ापुर और राणा नायड जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. फिलहाल एक्टर अपनी दो लेटेस्ट रिलीज फिल्मों ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
2/8
![अभिषेक बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) में एक छोटे से रोल के साथ की थी. इस फिल्म के बाद अभिषेक ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर वे कास्टिंग डायरेक्टर बन गए और कई फिल्मों के लिए काम किया, जिनमें ‘नॉक आउट’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘गब्बर इज़ बैक’, ‘रॉक ऑन 2’ और ‘ओके जानू’ शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/c1c1f0a283ed2bea7a644bc3aca917ceb4bfb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) में एक छोटे से रोल के साथ की थी. इस फिल्म के बाद अभिषेक ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया और फिर वे कास्टिंग डायरेक्टर बन गए और कई फिल्मों के लिए काम किया, जिनमें ‘नॉक आउट’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘गब्बर इज़ बैक’, ‘रॉक ऑन 2’ और ‘ओके जानू’ शामिल हैं.
3/8
![अभिषेक बनर्जी को साल 2018 में बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने ‘स्त्री’ में ‘जना’ का किरदार निभाया. लेकिन, अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह इसी फिल्म की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे. News18 से बात करते हुए, अभिषेक ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/0edb40162857fb81136c38bbfef5716dd748a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक बनर्जी को साल 2018 में बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने ‘स्त्री’ में ‘जना’ का किरदार निभाया. लेकिन, अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह इसी फिल्म की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे. News18 से बात करते हुए, अभिषेक ने कहा, "जना के बाद, मुझे गूफी किरदार ही मिल रहे थे. हर कोई चाहता था कि मैं कुछ रंगीला, चमकीला कपड़ा पहनूं और एक निश्चित तरीके से बोलूं. जाना सिर्फ एक किरदार था और हालांकि मैं इसके करीब हूं लेकिन असल जिंदगी में मैं ऐसा नहीं हूं. फिर मैंने ड्रीम गर्ल और बाला की और सभी ने सोचा कि मैं एक कॉमिक एक्टर हूं. मैंने सोचा, 'शिट, कोई भी मेरे लिए इससे ज्यादा कुछ नहीं सोच सकता.''
4/8
![फिर अभिषेक बनर्जी को अमेजॉनन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पाताल लोक’ में सीरियल किलर हाथोड़ा त्यागी का विलेन का किरदार निभाने का मौका मिला और इस रोल ने अभिषेक बनर्जी की लाइफ ही चेंज कर दी. इसे लेकर अभिनेता ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/61b6e6ceb8af6eb19c71ab51f3f5440792473.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर अभिषेक बनर्जी को अमेजॉनन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पाताल लोक’ में सीरियल किलर हाथोड़ा त्यागी का विलेन का किरदार निभाने का मौका मिला और इस रोल ने अभिषेक बनर्जी की लाइफ ही चेंज कर दी. इसे लेकर अभिनेता ने कहा, "शुक्र है कि सुदीप शर्मा ने मुझे पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी के रूप में इमेजिन किया. उन्होंने मेरे लिए ये रोल स्त्री देखकर इमेजिन किया था. इसलिए उन्हें पूरे अंक मिलेंगे. हथौड़ा त्यागी के बाद, मुझे इंडस्ट्री से फोन आए, 'ओह तू तो अभिनेता है. तू' तो ये कर सकता है.''
5/8
![फिलहाल ‘स्त्री 2’ में, अभिषेक बनर्जी ने ‘जना’ की अपनी भूमिका को रिपीट किया है. स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन गई है. इस फिल्म ने ग्लोबली 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि घरेलू बाजार में ये 400 करोड़ से इंचभर दूर है. अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/a25d77917bba0a7ee6625877015c4f4958bdf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल ‘स्त्री 2’ में, अभिषेक बनर्जी ने ‘जना’ की अपनी भूमिका को रिपीट किया है. स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन गई है. इस फिल्म ने ग्लोबली 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि घरेलू बाजार में ये 400 करोड़ से इंचभर दूर है. अमर कौशिक निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
6/8
![बता दें कि ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘वेदा’ से क्लैश हुआ था. जॉन अब्राहम स्टारर ‘वेदा में अभिषेक बनर्जी ने विलेन जितेंद्र प्रताप सिंह का रोल प्ले किया है. हालांकि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा को बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की सुनामी ने उड़ा दिया है. लेकिन फिल्म में अभिषेक की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/fb0ab36f39dde9381248e31b0c7ff23bd4de2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘वेदा’ से क्लैश हुआ था. जॉन अब्राहम स्टारर ‘वेदा में अभिषेक बनर्जी ने विलेन जितेंद्र प्रताप सिंह का रोल प्ले किया है. हालांकि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा को बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की सुनामी ने उड़ा दिया है. लेकिन फिल्म में अभिषेक की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.
7/8
![अभिषेक बनर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अब कोर्ट रूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म में डायना पेंटी और निम्रत कौर भी हैं और इसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/d8709eba8860e828c090aba0fc9d8dbe27c03.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिषेक बनर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अब कोर्ट रूम ड्रामा ‘सेक्शन 84’ में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस फिल्म में डायना पेंटी और निम्रत कौर भी हैं और इसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है.
8/8
![फिलहाल अभिषेक अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/26/869a76f3d9561e159f9ef9c2419ddfcec087c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल अभिषेक अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं.
Published at : 26 Aug 2024 09:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion