पिता बनाना चाहते थे IAS बन गया एक्टर, आज कॉमेडी से ही नहीं विलेन बन कर भी दिल जीत रहा ये अभिनेता
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी’ और वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘पाताल लोक’, ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘राणा नायडू’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिषेक बनर्जी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) से की थी. इस फिल्म के बाद अभिषेक ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ इन मुंबई में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया और बाद में वह कास्टिंग डायरेक्टर बन गए. उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया, जिनमें ‘नॉक आउट’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘गब्बर इज़ बैक’, ‘रॉक ऑन 2’ और ‘ओके जानू’ शामिल हैं.
अभिषेक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में तो काम कर रहे थे लेकिन उनके अंदर बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने का कीड़ा कुलबुला रहा था और फिर अभिषेक की मनचाही इच्छा पूरी हुई. उन्हें ड्रीम गर्ल, स्त्री, भेड़िया और बाला में अपने अपनी एक्टिंग दिखाने का मौका मिला. हालांकि, पाताल लोक में विलेन हथौड़ा त्यागी ने उन्हें खूब फेमस कर दिया और अपनी शानदार परफॉमेंस की बदौलत वे स्टार बन गए.
अभिषेक अब जल्द ही ‘स्त्री 2’ में अपना फेमस किरदार ‘जना’ को में दिखाई देंगे. वहीं एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पिता का सपना उन्हें एक अफसर बनाने का था. अभिषेक ने कहा, मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि मैं एक आईएएस ऑफिसर रूप में अपना करियर बनाऊं. जबकि मेरा दिल हमेशा एक्टिंद में लगा था, 'स्त्री 2' में ये रोल ऐसा लगता है जैसे मेरे पिता के सपने ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा.”
अभिषेक ने आगे अपने जना के किरदार को लेकक कहा कि आईएएस एग्जाम की तैयारी के लिए जना का संघर्ष देखकर लगता है कि वो अपनी लाइफ में कभी सफल हो पाएगा. लेकिन मुझे ये खुशा ही कै एक फिल्म में मैं अपने पिता सपना पूरा कर पाऊंगा.”
अभिषेक ने ये भी कहा कि जना का रोल प्ले करना काफी मजेदार रहा. उन्होने बताया कि अब उनके पिता और वे इस बात पर खूब हंसते हैं कि बेटा होने के नाते मैने उनका सपना पूरा करने के लिए अनोखा तरीका निकाला. फिर रियल में ना सही स्क्रीन पर ही सही
बता दे कि ‘स्त्री 2’ के अलावा अभिषेक बनर्जी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ में भी विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों फिल्में 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -