18 Years Of SBS: 'सास बहू और साजिश' के 18 साल पूरे, मस्ती में गुम हुए सितारे
मनोरंजन जगत की हर छोटी बड़ी खबर दर्शकों तक पहुंचे वाले एबीपी न्यूज़ के शो 'सास बहू और साजिश' के 18 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों को ये प्यार देने के लिए शुक्रिया कहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले 18 सालों से 'सास बहू और साजिश' मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े हर शोज और सेलेब्स के तमाम अप्डेट्स हर दिन आप तक पहुंचाता रहा है.
इस खास मौके पर तमाम सेलेब्स भी एबीपी न्यूज़ की इस सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
देश भर में सास बहू और साजिश को खूब प्यार मिला और इसी प्यार की बदौलत शो ने आज 18 सालों का लंबा सफर पलक झपकते ही तय कर लिया है.
शो की पूरी टीम ने इस खास मौके को सेलिब्रेट किया और केक काटकर इस शो का बर्थडे बेहद खास अंदाज में मनाया.
शो के सभी एपिसोड्स यू-ट्यूब पर आसानी से देखने के लिए मिल जाएंगे.
ये शो हर दिन 2:30 एबीपी न्यूज़ पर टेलीकास्ट होता है.
मनोरंजन प्रेमियों को इस शो का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है.
इस खास मौके को तमाम सेलेब्स भी एबीसी न्यूज़ के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बता दें कि शो को एंकर अदिति अरोड़ा सावंत होस्ट करती हैं और फैंस उनकी बॉडी लैंग्वेज और बोलने के अंदाज को खूब पसंद करते हैं.
ये शो सालों साल ऐसे ही आपके लिए मनोरंजन से जुड़े अप्डेट्स देते रहेगा और आशा है कि शो भी दर्शको का दोगुना प्यार मिलता रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -