दो शादियों के बाद भी रहीं तन्हा, बेटे ने भी छोड़ दिया, दर्दनाक हुई थी इस दिग्गज अदाकारा की मौत
अचला सचदेव ने अपने शानदार करियर में 250 से ज्यादा फिल्में की हैं, और बॉलीवुड की फेमस मां और दादी बन गईं. 3 मई 1920 को पेशावर में जन्मी अचला एक पंजाबी परिवार से थीं, वह चार बहनों में सबसे छोटी थी .बहुत ही कम उम्र में अचला और उनकी बहनों के सिर से पिता का साया उठ गया छा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए अचला ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था और वह रेडियो एनाउंसर के रूप में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) लाहौर में शामिल हो गईं. हालांकि बंटवारे के बाद अचला का परिवार पेशावर से दिल्ली आ गया. दिल्ली में बसने के बाद अचला ने आकाशवाणी दिल्ली में अपनी नौकरी फिर से शुरू कर दी. अपने आकाशवाणी के दिनों में, अचला फिल्मी हस्तियों का इंटरव्यू लिया करती थीं. और फिर उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
1950 में अचला को दिलरुबा में देव आनंद की बहन का किरदार निभाने का मौका मिला. इस फिल्म की सफलता ने अचला के लिए बॉलीवुड की राह खोल दी. दिलरुबा की सफलता के बाद, अचला ऑन-स्क्रीन माँ और बहन की भूमिका निभाने के लिए बॉलीवुड की फेवरेट गईं.
दिलरुबा के अलावा अचला ने संगम, फुटपाथ, दिल एक मंदिर और मिस मैरी में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल में जगह बना ली.
1965 में, फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने ‘वक्त’ में अचला सचदेव को एक सफल भूमिका दी. ये फैमिली क ड्रामा ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म में अचला ने बलराज साहनी की पत्नी का रोल प्ले किया था. फिल्म में बलराज उनके लिए ‘ऐ मेरी ज़ोहरा जबींट गाना गाया था जो काफी पॉपुलर हुआ था ये गाना आज भी क्लासिक चार्टबस्टर्स में गिना जाता है.
‘वक़्त’ के बाद, अचला ने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया और उन्होंने लगभग हर बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया. अचला का सात दशक लंबा करियर शानदार रहा. अचला की आखिरी फिल्म करण जौहर की फैमिली ड्रामा ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001) थी. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान और ऋतिक की दादी की भूमिका निभाई थी.
अचला सचदेव ने दो बार शादी की थी. उनके पहले पति ज्ञान सचदेव एक निर्देशक थे और उनका एक बेटा जोथिन सचदेव है. शादी के कुछ साल बाद अचला और ज्ञान अलग हो गए और उनका बेटा जोतिन अमेरिका चला गया. ज्ञान के बाद अचला ने क्लिफोर्ड डगलस पीटर्स से शादी कर ली. क्लिफोर्ड से शादी के बाद वह पुणे चली गई. लेकिन पीटर्स का निधन हो गया और अचला फिर तन्हा हो गईं.
पीटर्स के निधन के बाद अचला पुणे में बिल्कुल अकेली हो गई थीं. सितंबर 2011 में अचला अपनी रसोई में फिसलकर गिर गईं. उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. उसके बाद, उनके ब्रेन में कई एम्बोलिज्म का पता चलाय इसके बाद उनको पूरी तरह लकवा हो गया और उनको दिखाई देना भी बंद हो गया. अपने अंतिम दिनों में अचला पहचान में नहीं आ रही थीं और 3 महीने तक अस्पताल में संघर्ष करने के बाद 30 अप्रैल 2012 को उनका निधन हो गया. इस दौरान उनके पास उनका बेटा नहीं था वह अकेली थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -