अमिताभ बच्चन के करियर की 8 सबसे बेकार फिल्में जिन्हें देख हो जाएंगे बोर, बॉक्स ऑफिस पर भी हुआ बुरा हाल
साल 2011 में आई फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और इसे भी क्रिटिक्स ने नकार दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2007 में आई फिल्म एकलव्य एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म की कहानी एक शाही परिवार और उसके भरोसेमंद पुराने गार्ड के बीच की है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
साल 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया था.
साल 2015 में आई फिल्म शमिताभ फैंटसी-ड्रामा थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार धनुष भी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में अमिताभ के अभिनय की खूब आलोचना हुई थी.
साल 2007 में आई फिल्म निशब्द ने खूब आलोचना बटोरी थी. इसमें 18 साल की लड़की को 60 साल के बुजुर्ग से प्यार हो जाता है. फिल्म में कुछ इंटिमेट सीन भी दिखाए गए थे. ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. इसमें लीड रोल में अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान नजर आए थे.
साल 1990 में आई अमिताभ बच्चन समेत मल्टीस्टारर फिल्म अजूबा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म के बाद 90's में अमिताभ बच्चन की बहुत कम फिल्म हिट हुई.
साल 1999 में आई फिल्म लाल बादशाह अमिताभ बच्चन की महाफ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म में मनीषा कोईराला और शिल्पा शेट्टी अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन ने रोमांटिक लीड कैरेक्टर नहीं निभाया. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग रोल पर एक्सपैरिमेंट्स किए जो सफल रहे.
साल 2003 में आई फिल्म क्यों हो गया नाम में विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय अहम रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हालांकि, इस फिल्म के बाद विवेक-ऐश्वर्या के अफयर के किस्से सामने आए लेकिन जल्द ही इसपर भी ब्रेक लग गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -