Farhan Akhtar Car Collection: करोड़ों की गाड़ियों में चलते हैं 'तूफान' एक्टर फरहान अख्तर, कलेक्शन में शामिल हैं इतनी महंगी कार्स
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसऱ या फिर सिंगर जिस नाम से भी पुकार लीजिए. जी हां हम बात कर रहे हैं फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की. फरहान अख्तर बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. एक्टर हर भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाना बखूबी जानते हैं. रियल लाइफ में फरहान अपनी जिंदगी एक राजकुमार की तरह जीते हैं. फरहान अख्तर के लग्जरी कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. आज हम आपको फरहान के कार्स कलेक्शन की झलक दिखाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरहान अख्तर के लग्जरी कार कलेक्शन में Porsche Cayman 718 GTS शामिल है. इस कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है. इस कार का नाम दुनिया की सबसे अनोखी कारों की लिस्ट में शामिल है.
फरहान के पास Mercedes GLS 350D भी है, जिसे एक्टर ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
फरहान अख्तर के लग्जरी कार्स कलेक्शन में Jeep Grand Cherokee SRT भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 1.14 करोड़ रुपए है.
एक्टर के कार कलेक्शन ने लाखों की रेंज की भी गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें से पहला नाम है . Land Rover Range Rover का . इस गाड़ी की कीमत करीब 54 लाख रुपए है.
फरहान अख्तर के पास Mercedes Benz ML350 CDI मॉडल की गाड़ी भी है, जिसकी कीमत करीब 67.7 लाख रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -