ऋतिक रोशन की एक्ट्रेस 43 साल में बन गईं दादी, देखे एक से एक हॉट तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'काइट्स' में नजर आने वाली एक्ट्रेस बारबरा मोरी ने अपनी खूबसूरती से सबको अपना दीवाना बना दिया था. काइट्स में उनकी और ऋतिक की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस बारबरा मोरी का जन्म साल 1978 में 2 फरवरी के दिन साउथ अमेरिकन देश उरुग्वे में हुआ था. बारबरा ने एक्टिंग में नया पत्थर गढ़ा, लेकिन बॉलीवुड में वह ऐसा करने में असफल रहीं.
बारबरा और ऋतिक की फिल्म काइट्स के रिलीज हुए करीब 11 साल हो गए हैं. ऐसे में लोग बारबरा के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए बताते हैं कि अभी वह क्या कर रही हैं.
क्या आपको पता है कि बारबरा सिर्फ 38 साल की उम्र में ही दादी भी बन गई थीं. जी हां, दरअसल एक्ट्रेस 1996 में सिरगियो मेयर के साथ रिलेशनशिप में थीं और इनसे उन्हें एक बेटा भी हुआ था.
बारबरा ने अपने बेटे का नाम सिरगियो मेयर मोरी रखा था और अब उनका बेटा बड़ा हो गया है जिसकी एक बेटी भी है. बारबरा की पोती मोरी अब 6 साल की हो चुकी है.
रिलेशनशिप के बाद 2016 में बारबरा ने बास्केटबॉल प्लेयर कीनेथ रे सीमैन से शादी की थी. हालांकि शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और एक साल दोनों की राहें अलग हो गईं.
बारबरा मोरी के करियर की बात करें तो काइट्स फिल्म के अलावा वे साल 2005 में माए ब्रदर्स वाइफ, साल 2008 में Violanchelo, साल 2008 में ही इनसिग्निफिकेंट थिंग्स, साल 2014 में कान्टफ्लास और साल 2016 में Treintona, soltera y fantástica जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -